IPLNews

केन विलियमसन को लगा दोहरा झटका, मैच हारने के बाद भरना पड़ा 12 लाख का जुर्माना

Share The Post

आईपीएल 2022 का 5वां मैच 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। इस मैच में राजस्थान की टीम ने हैदराबाद को 61 रनों से हरा दिया। इस मैच में हार मिलने के साथ ही हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

विलियमसन पर यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के चलते लगाया गया है। राजस्थान के खिलाफ हुए इस मैच में केन विलियमसन की टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पायी थी। वहीं नियमों के अनुसार जब कोई टीम निर्धारित समय में ओवर फेेंकने में कामयाब नहीं हो पाती हैं तो उस पर जुर्माना लगाया जाता हैं। वहीं इस सीजन में इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर भी स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

Advertisement

संजू सैमसन ने राजस्थान के लिए अपना 100वां मैच खेलते हुए जड़ा अर्धशतक

इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आरआर की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाये। उन्होंने 27 गेंद में 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से 55 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। संजू के अलावा देवदत्त पडिक्कल ने 41, जोस बटलर ने 35 और अंत में शिमरोन हेटमायर ने तेजी से 13 गेंद में 32 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक, टी नटराजन ने 2-2 विकेट और रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 149 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन एडन मार्करम ने बनाए। उन्होंने 41 गेंद में 5 चौको और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन की पारी खेली। उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने भी 14 गेंद में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 बेहतरीन पारी खेली। राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लिए। उनके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट को 2-2 विकेट मिले।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button