IPLNewsSocial

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को मिली करारी हार, फैंस ने ट्वीट कर कहा ‘डेविड वार्नर थे सनराइजर्स की लाइफ लाइन’

Share The Post

आईपीएल 2022 का 5वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रहा है। ये दोनों ही टीमें इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले संस्करण यानी आईपीएल 2021 में पॉइंट टेबल पर सबसे नीचे थीं। बीते सीजन जहाँ राजस्थान रॉयल्स ने 5 मैच जीते थे वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को मात्र 3 मैचों में ही जीत मिली थी।

ऐसा माना जा रहा था कि, आईपीएल के इस नए सीजन में बीते सीजन के बुरे प्रदर्शन को भुलाकर सनराइजर्स हैदराबाद एक अलग ही रंग में नजर आएगी। लेकिन, केन विलियमसन की अगुवाई वाली हैदराबाद आज भी पुरानी स्थिति में ही नजर आ रही है।

Advertisement

आज के इस मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का यह फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 210 रन जोड़ दिए थे।

राजस्थान रॉयल्स की इस पारी में कप्तान संजू सैमसन ने 55, देवदत्त पद्दीकल ने 41, जोस बटलर ने 35, सिमरोन हेटमायर ने 32, यशस्वी जायसवाल ने 20 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया था। वास्तव में, इस मैच में राजस्थान को बेहतरीन स्टार्ट उनके दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने ही दिला दिया था। और, रही कसर देवदत्त और संजू सैमसन की पारी ने पूरी कर दी।

Advertisement

सनराइजर्स हैदराबाद का फ्लॉफ शो जारी

इस बड़े स्कोर का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद रनों के पहाड़ के दवाब में दबी हुई नजर आयी। ओपनिंग करने आए कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा कुछ खास नहीं कर सके और दोनों ओपनर क्रमशः 2 रन और 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। कुल मिलाकर सनराइजर्स बेहद दवाब में नजर आ रही है।

चूंकि, आईपीएल 2021 में खराब प्रदर्शन करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का फ्लॉफ शो आईपीएल 2022 में भी जारी है। इसलिए, फैंस ने फ्रेंचाइजी को आईपीएल खिताब जिताने वाले पूर्व कप्तान डेविड वार्नर को याद किया। जिन्हें, आईपीएल 2021 के शुरुआती मैचों में टीम की हार के कारण कप्तानी से हटा दिया गया था। और फिर, प्लेइंग इलेवन से भी बाहर दिया गया था।

Advertisement

वास्तव में, डेविड वार्नर लंबे समय तक सनराइजर्स की सफलता का सबसे बड़ा कारण रहे हैं। यदि डेविड वार्नर को हैदराबाद की लाइफ लाइन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। आईपीएल 2022 के अपने पहले मैच में ही सनराइजर्स के खराब प्रदर्शन को देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर डेविड वार्नर को याद करते हुए प्रतिक्रिया दी है। आइये देखते हैं, ट्विटर यूजर्स ने इस पर कैसी प्रतिक्रिया दी है:::

 

Advertisement

 

Advertisement

 

Advertisement

 

 

Advertisement

 

Advertisement

 

Advertisement

https://twitter.com/Savyasanchi_/status/1508856850636165120?t=suxghl8FQN3roaCax1qDSA&s=19

Advertisement

 

Advertisement

https://twitter.com/j_bigdata/status/1508848332688400385

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button