IPL 2021 : मैच 24 अप्रैल 29, राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस (RR vs MI) मैच प्रीव्यू, जानिए कब और कहां खेला जाएगा मैच, टीमों की तुलना, सीधा प्रसारण, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI , Dream 11 फैंटसी टीम
आईपीएल (IPL) 2021 में कल दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमे पहला मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होगा। RR vs MI मुकाबला कल दोपहर में अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा। राजस्थान रॉयल्स ने अपने पिछले मुकाबले में केकेआर को हराया था। वहीं मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के हाथों 9 विकेट से बड़ी हार मिली थी। इन दोनों ही टीमों के बीच अब तक आईपीएल में बराबरी का मुकाबला देखने को मिला है। एक-दूसरे के खिलाफ 23 मुकाबलों में 11-11 मुकाबले दोनों टीमों ने जीते हैं और एक मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ।
यह भी पढ़ें : 4 खिलाड़ी जो इस साल आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं
टीमों की वर्तमान स्थिति : (RR vs MI)
राजस्थान रॉयल्स (RR)
अंकतालिका में सातवें नंबर पर मौजूद इस टीम के लिए यह सीजन उतार-चढाव भरा रहा है। टीम को खिलाड़ियों की चोट और उनके वापस जाने से दिक्कतों का सामना कर पड़ रहा है। हाल ही में एंड्रू टाई भी स्वदेश लौट गए हैं। ऐसे में टीम ने दूसरी टीमों से खिलाड़ियों को लोन पर लेने की मांग की है। टीम के लिए मॉरिस का अच्छा प्रदर्शन एक बहुत अच्छी खबर है। संजू सैमसन और जोस बटलर से बल्लेबाजी में निरंतरता की उम्मीद होगी।
मुंबई इंडियंस (MI)
पिछले सीजन की विजेता मुंबई इंडियंस इस सीजन उस तरह का प्रदर्शन करने में अभी तक नाकाम रही है। टीम के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय उनके पावर हिटर्स का ख़राब फॉर्म है। टॉप ऑर्डर में रोहित के बल्ले से रन निकल रहे हैं। हालांकि मध्यक्रम में इशान किशन और पांड्या ब्रदर्स अभी तक बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। इस सीजन मुंबई अभी तक 160 से अधिक का स्कोर नहीं बना पाई है और टीम ने एक भी मुकाबले में लक्ष्य का पीछा नहीं किया है। ऐसे में चेन्नई से आने के बाद देखना होगा कि दिल्ली में क्या मुंबई अच्छा प्रदर्शन कर पाती है या नहीं।
RR vs MI मैच डिटेल्स
तारीख: 29 अप्रैल, 2021
समय: दोपहर 3:30 बजे
स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
पिच रिपोर्ट
इस मैदान पर गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मुकाबला देखने को मिल सकता है। शुरुआत में स्विंग गेंदबाजों को मदद तथा दूसरी पारी में पिच के धीमा होने से स्पिन गेंदबजों की भूमिका अहम रहेगी। इस मैदान पर 160-170 का स्कोर काफी अच्छा माना जाता है।
RR vs MI के बीच मुकाबला कहां देखें ?
दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला IPL मुकाबला स्टार नेटवर्क पर प्रसारित होगा। इसके अलावा आप Disney+ Hotstar के माध्यम से भी आप लाइव मैच की स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स (RR) की संभावित प्लेइंग XI
संजू सैमसन (c & wk), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, चेतन सकारिया
मुंबई इंडियंस (MI) की संभावित प्लेइंग XI
क्विंटन डी कॉक (wk), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव/नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट