IPL 2021 : मैच 7 अप्रैल 15, राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) मैच प्रीव्यू, जानिए कब और कहां खेला जाएगा मैच, टीमों की तुलना, सीधा प्रसारण, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI , Dream 11 फैंटसी टीम
आईपीएल (IPL) 2021 का सातवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच होगा। RR vs DC मुकाबले में आईपीएल में पहली बार कप्तानी करने वाले दो कप्तान आमने-सामने होंगे। एक तरफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) तो दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samsan)। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitlas) को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत हासिल हुयी थी। वहीं राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ करीबी हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें : 4 खिलाड़ी जो इस साल आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं
टीमों की वर्तमान स्थिति : (RR vs DC)
राजस्थान रॉयल्स (RR)
राजस्थान रॉयल्स की टीम को कल एक बड़ा झटका लगा। टीम के प्रमुख ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। टीम को पहले ही जोफ्रा आर्चर की कमी खल रही थी और अब स्टोक्स के बाहर होने से टीम का संतुलन बिगड़ सकता है। हालांकि आर्चर ने अब गेंदबाजी शुरू कर दी है और वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं। स्टोक्स की जगह इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन या फिर दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को शामिल किया जा सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
दिल्ली कैपिटल्स के लिए दूसरे मैच से पहले एक अच्छी खबर है। उनके प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और टीम में इनकी वापसी की उम्मीद है। लेकिन नॉर्खिया क्वारंटीन में रहने के बावजूद अपने चौथे टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पहले मैच गेंदबाजों ने जरूर रन खर्च किये लेकिन बल्लेबाजों का प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा। हालांकि अक्षर पटेल के बार में अभी तक कुछ तय नहीं है, ऐसे में अमित मिश्रा को एक और मौका मिल सकता है।
RR vs DC मैच डिटेल्स
तारीख: 15 अप्रैल, 2021
समय: शाम 7:30 बजे
स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच हर सीजन की तरह इस सीजन भी बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन साबित हो रही है। यहां पर बल्लेबजों को रन बनाने में आसानी हो रही है और इस सीजन अभी तक खेले गए मुकाबले बड़े स्कोर वाले ही देखने को मिले हैं। ऐसे में यहां टीम टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना ही पसंद करेगी।
RR vs DC के बीच मुकाबला कहां देखें ?
दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला IPL 2021 का सातवां मुकाबला स्टार नेटवर्क पर प्रसारित होगा। इसके अलावा आप Disney+ Hotstar के माध्यम से भी आप लाइव मैच की स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स (RR) की संभावित प्लेइंग XI
संजू सैमसन (c & wk), जोस बटलर, मनन वोहरा, डेविड मिलर / लियाम लिविंगस्टोन, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, चेतन सकारिया
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की संभावित प्लेइंग XI
ऋषभ पंत (c & wk)), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, क्रिस वोक्स , कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, अवेश खान
फैंटसी टीम