IPL 2021 : मैच 26 अप्रैल 30, पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (PBKS vs RCB) मैच प्रीव्यू, जानिए कब और कहां खेला जाएगा मैच, टीमों की तुलना, सीधा प्रसारण, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI , Dream 11 फैंटसी टीम
आईपीएल (IPL) 2021 में 30 अप्रैल को होने वाले मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। PBKS vs RCB के बीच यह मुकाबला कल शाम अहमदाबाद में खेला जायेगा। पंजाब किंग्स को अपने पिछले मुकाबले में केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आरसीबी ने भी पिछले मुकाबले में दिल्ली को 1 रन से हराया था। इन दोनों टीमों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान पंजाब ने 14 तथा 12 मुकाबले आरसीबी के नाम रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 4 खिलाड़ी जो इस साल आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं
टीमों की वर्तमान स्थिति : (PBKS vs RCB)
पंजाब किंग्स (PBKS)
इस आईपीएल सीजन पंजाब की बल्लेबाजी एक गंभीर समस्या रही है। बल्लेबाजों का निरंतर अच्छा प्रदर्शन ना कर पाना, हार की बड़ी वजह है। कप्तान राहुल समेत, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल तथा अन्य बल्लेबाज लगातार अच्छा करने में विफल रहे हैं। इसके अलावा टीम की गेंदबाजी भी काफी साधारण साबित हुयी है। हालांकि इसके पीछे बल्लेबाजों का स्कोर बोर्ड पर पर्याप्त रन ना बना पाना भी है। आरसीबी के खिलाफ देखना होगा कि क्या पंजाब किंग्स की टीम में कुछ बदलाव होंगे या नहीं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
सीएसके के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद आरसीबी ने दिल्ली को हराकर एक बार फिर जीत की लय हसिक कर ली है। टीम ने इस सीजन अभी तक बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में पडीक्कल, विराट, डिविलियर्स और मैक्सवेल का अच्छा फॉर्म टीम के लिए अच्छी खबर है। वहीं गेंदबाजी में सिराज और जेमिसन लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तथा हर्षल पटेल डेथ ओवरों में विकेट चटका रहे हैं। टीम में किसी भी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है।
PBKS vs RCB मैच डिटेल्स
तारीख: 30 अप्रैल, 2021
समय: शाम 7:30 बजे
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है। हालांकि पिच बाद में जरूर थोड़ी धीमी हो जाती है लेकिन अच्छी बल्लेबाजी की बदौलत इस मैदान पर रन बनाये जा सकते हैं। तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआत में मदद की उम्मीद है। ओस के कारण दोनों टीमों की कोशिश टॉस जीतकर बाद में बल्लेबाजी की होगी।
PBKS vs RCB के बीच मुकाबला कहां देखें ?
दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला IPL मुकाबला स्टार नेटवर्क पर प्रसारित होगा। इसके अलावा आप Disney+ Hotstar के माध्यम से भी आप लाइव मैच की स्ट्रीमिंग का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
पंजाब किंग्स (PBKS) की संभावित प्लेइंग XI
केएल राहुल (c & wk), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की संभावित प्लेइंग XI
विराट कोहली (c), देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (wk), वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल