IPL 2021 : मैच 25 अप्रैल 29, दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) मैच प्रीव्यू, जानिए कब और कहां खेला जाएगा मैच, टीमों की तुलना, सीधा प्रसारण, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI , Dream 11 फैंटसी टीम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 29 अप्रैल को होने वाले सीजन के 25वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। DC vs KKR के बीच यह मुकाबला शाम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। दिल्ली की टीम इस सीजन 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं केकेआर की टीम 2 जीत के साथ पांचवे नंबर पर मौजूद है। इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक 26 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 14 केकेआर ने तथा 11 डीसी ने जीते हैं। दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर अंकतालिका में ऊपर जाने की होगी।
यह भी पढ़ें : 4 खिलाड़ी जो इस साल आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं
टीमों की वर्तमान स्थिति : (DC vs KKR)
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
दिल्ली कैपिटल्स को कल आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 1 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टीम इस मैच को भूलकर केकेआर के खिलाफ अच्छा करना चाहेगी। कप्तान ऋषभ पंत को कप्तानी करते हुए समझदारी से फैसले लेने होंगे। आरसीबी के खिलाफ कई गलतियां उन्होंने की और यही हार का कारण भी बनीं। स्टीव स्मिथ अभी तक अपने स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, वहीं स्टोइनिस भी बल्ले और गेंद से अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। हालांकि शिमरोन हेटमायर का फॉर्म में आना टीम के लिए एक अच्छी खबर है।
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)
केकेआर के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में कई अच्छी बाते देखने को मिली। राहुल त्रिपाठी इस सीजन लगातार बल्ले से योगदान दे रहे हैं। वहीं कप्तान मोर्गन के बल्ले से भी इस सीजन पहली बार रन देखने को मिले। हालांकि शुरूआती मैचों में अच्छा करने वाले नितीश राणा और गिल का ख़राब प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय जरूर होगा। ऐसे में टीम को इन दोनों ही ओपनर्स से अच्छे प्रदर्शन की आस होगी।
DC vs KKR मैच डिटेल्स
तारीख: 29 अप्रैल, 2021
समय: शाम 7:30 बजे
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के मैदान पर हुए आईपीएल मैचों में तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआत में मदद रही है। हालांकि इसके बाद पिच बल्लेबाजी के अनुकूल साबित होती है। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच धीमी होती जायेगी। बाद में ओस के आने से दोनों टीम टॉस जीत कर बाद में ही बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की संभावित प्लेइंग XI
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (c & wk), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा , कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, अवेश खान
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (wk), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा, पैट कमिंस और शिवम मावी