जानिये एमएस धोनी से पहले किस भारतीय खिलाड़ी ने नंबर 7 जर्सी पहनी थी
भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में वर्ष 2007 में टी-20 विश्वकप, 2011 में क्रिकेट विश्वकप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने जिस प्रकार देश-विदेश के खेल प्रशंसकों के मन मस्तिष्क में प्रभाव डाला है वह और कोई नही कर सकता था।
भारतीय क्रिकेट के लिए धोनी के खेल, उनकी बुद्धिमत्ता व श्रेष्ठता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उनकी जर्सी नम्बर 7 को रिटायर करने की मांग कई बार उठती रही है और जल्द ही इस पर कोई बड़ा फैसला लिया जाना भी संभव है।
वास्तव में, सभी खेलों की तरह क्रिकेट में भी एक विशेष जर्सी नम्बर और साथ में एक कैप नम्बर खिलाड़ियों की गणना के लिए दिया जाता है, जिसमें कैप नम्बर यह निर्धारित करता है कि डेब्यू करने वाले खिलाड़ी से पहले टीम के लिए कितने अन्य क्रिकेटरों ने डेब्यू किया है।
इसके अलावा, जर्सी नम्बर का चयन करना खिलाड़ियों की अपनी पसंद होती है जिसमें खिलाड़ी अपने लकी नंबर से लेकर ने नंबर्स तक का ध्यान रखते हुए चुनाव करते हैं।
दिग्गज खिलाड़ियों के जर्सी नम्बर उनके फैन्स हमेशा याद रखते हैं, जैसे कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का जर्सी नम्बर 10 और सिक्सर किंग युवराज सिंह का जर्सी नम्बर 12, विराट कोहली का 18 तथा रोहित शर्मा का जर्सी नम्बर 45 लगभग हर खेल प्रेमी को याद होगा।
इसी प्रकार माही यानी कि महेंद्र सिंह धोनी का जर्सी नम्बर 7 भी हर किसी को मुंह जुबानी याद है लेकिन शायद बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि धोनी से पहले भी किसी भारतीय क्रिकेटर ने जर्सी नम्बर 7 पहन कर भारत के लिए क्रिकेट खेला था।
जवागल श्रीनाथ ने एमएस धोनी से पहले सफ़ेद गेंद की क्रिकेट में नंबर 7 जर्सी पहनी थी
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ वह खिलाड़ी हैं, जिन्होंने धोनी से पहले नंबर 7 जर्सी पहनी। श्रीनाथ अपने समय के शीर्ष तेज गेंदबाजों में से एक थे और उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे मैचों में कुल मिलाकर 551 विकेट हासिल किए थे।
Happy Birthday, Javagal Srinath!#DidYouKnow: He still has the most wickets in ODIs for an Indian pacer- 315! pic.twitter.com/TJn9cdS6me
Advertisement— CricketNext (@cricketnext) August 31, 2018
जवागल श्रीनाथ के बाद ही 23 दिसंबर 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने वाले महेंद्र सिंह धोनी 7 नम्बर की जर्सी पहनकर मैदान में उतरे थे । हालांकि अब फैंस का मानना है कि उनकी इस जर्सी नम्बर को किसी अन्य खिलाड़ी के लिए उपलब्ध न करते हुए उनके सम्मान के रूप में रिटायर कर देना चाहिए।
हालांकि अब तक यह जर्सी नम्बर किसी खिलाड़ी को नही दिया गया है और धोनी के रिटायरमेंट के बाद भी उनकी लोकप्रियता को देखते हुए ऐसा लगता है कि बीसीसीआई यह जर्सी नम्बर शायद कभी भी किसी खिलाड़ी के लिए उपलब्ध नही करेगा।