शिखर धवन से फैंस ने पूछा क्या मुझे आपकी शर्ट मिल सकती है? तो क्रिकेटर ने दिया ये जवाब, देखें वीडियो

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे सोमवार 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया था। तीन मैचों की वनडे सीरीज में अब तक भारतीय टीम का दबदबा रहा है। उन्होंने पहले मैच में मेजबान टीम को 10 विकेट से और दूसरे में पांच विकेट से हराया।
वहीं तीसरे मैच में 13 रन से हराकर 3-0 से सीरीज को अपने नाम कर लिया। तीसरे वनडे मैच के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी जब शिखर धवन ने अपनी ट्रेनिंग जर्सी से उतरने की कोशिश की। भारतीय उप-कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के साथ तीसरे वनडे में पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे।
फैंस ने शिखर से मांगी शर्ट
हालांकि, उन्होंने बल्लेबाजी के लिए आते समय शार्दुल ठाकुर की जर्सी पहनी थी। भारत का एक सपोर्ट स्टाफ सदस्य धवन की जर्सी के पिछले हिस्से पर नाम पर टेप लगाने के लिए तुरंत दौड़ा। दिलचस्प बात यह है कि क्राउड में से एक फैंस ने शिखर धवन से उनकी भारत की जर्सी के लिए एक प्लेकार्ड लिया हुआ था। प्लेकार्ड पर लिखा था, “शिखर, क्या मैं तुम्हारी शर्ट ले सकता हूँ?”
यह घटना पहली पारी के 27वें ओवर के दौरान हुई जब धवन वापस पवेलियन लौट रहे थे। वह केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और आवेश खान (Avesh Khan) के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए थे। प्लेकार्ड दिखाने के बाद कैमरे ने शिखर धवन को भी ट्रैक किया, जिन्होंने अपनी ट्रेनिंग वाली शर्ट को उतारने की कोशिश की, यह इशारा करते हुए कि वह इसे फैंस को देने के लिए तैयार हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज के हावभाव को देखकर टीम के बाकी साथी भी हंस पड़े।
यहां देखें वीडियो:
📹 | 𝙔𝙚 𝙨𝙝𝙞𝙧𝙩 𝙝𝙪𝙢𝙠𝙤 𝙙𝙚𝙙𝙚 𝙂𝙖𝙗𝙗𝙖𝙧𝙧𝙧𝙧 🤭🔫
P.S: Watch till the end for @SDhawan25's hilarious reaction 👻#ShikharDhawan #ZIMvIND #TeamIndia #SirfSonyPeDikhega pic.twitter.com/1Oz4MUAfxY
Advertisement— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 22, 2022
शुभमन गिल ने लगाया पहला वनडे शतक
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 289 रन टांगे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल (Shubman Gill) के बल्ले से निकले। उन्होंने 97 गेंदों का सामना करते हुए 130 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके और एक छक्का भी लगाया। यह वनडे करियर में उनका पहला शतक है।
For his stupendous knock of 130, @ShubmanGill is adjudged Player of the Match as India win by 13 runs.
AdvertisementScorecard – https://t.co/ZwXNOvRwhA #ZIMvIND pic.twitter.com/V1UxwhS5qY
— BCCI (@BCCI) August 22, 2022
Advertisement
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 49.3 ओवरों में 276 रन पर ढेर हो गयी। उनकी तरफ से सबसे ज्यादा रन सिकंदर रजा के बल्ले से निकले। उन्होंने 95 गेंदों में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 115 रन की शतकीय पारी खेली।