Feature

4 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में लगाया शतक जानें वे अब कहां हैं?

Share The Post

कई लोगों का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट में अब पहले जैसी बात नहीं रही है। हालांकि इस प्रारूप ने अभी भी फैंस और खिलाड़ियों के लिए कुछ ऐसे बेहतरीन मूमेंट दिए है जिसे आप भुला नहीं पाएंगे जैसे की डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक बनाना हो। क्रिकेट के लंबे प्रारूप में डेब्यू मैच में ही शतक बनाना बहुत बड़ी होती हैं। अपने टेस्ट डेब्यू में शतक बनाना सभी खिलाड़ियों के लिए एक सपना होता है, लेकिन हर कोई अपने सपने को पूरा कर पाने में सफल नहीं हो पाता हैं।

टेस्ट क्रिकेट खेल का सबसे कठिन प्रारूप है और दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ अपने पहले मैच में शतक बनाने के लिए आपको बेहतरीन स्किल्स की जरुरत होती होती हैं। टेस्ट डेब्यू में शतक बनाने का मतलब है कि आपके पास अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत है। तो आज हम आपको उन 4 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही शतक बनाया है और वो इस समय क्या कर रहे है।

Advertisement

1. वीरेंद्र सहवाग

इस लिस्ट में टॉप पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए थे। उन्होंने 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैंगौंग ओवल, ब्लोमफ़ोन्टेन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में वो मिडिल आर्डर में खेले थे। इस मैच में इस धाकड़ बल्लेबाज ने 173 गेंद में 19 चौको की मदद से 105 रन की शतकीय पारी खेली थी। हालांकि टीम यह मैच 9 विकेट से हार गयी थी।

दाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 104 मैच खेले है और 49.34 के औसत की मदद से 8586 रन अपने खाते में जोड़े है। टेस्ट में उनके नाम 23 शतक, 6 दोहरे शतक, 2 तिहरे शतक और 32 अर्धशतक दर्ज है। फिलहाल उन्होंने खेल से संन्यास ले लिया है और कमेंट्री कर रहे हैं।

Advertisement

2. शिखर धवन

इस लिस्ट में एक और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी जगह बनाने में सफलता पायी है। उन्होंने 2013 में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 174 गेंद में 33 चौको और 2 छक्कों की मदद से 187 रनों की तूफानी पारी खेली थी। भारत ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत को 34 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 40.61 के औसत की मदद से 2315 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले है। धवन अभी भी एक एक्टिव क्रिकेटर हैं। हालाँकि, वह अब टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है और वनडे टीम का नियमित हिस्सा हैं।

Advertisement

3. रोहित शर्मा

इस लिस्ट में अगला नाम भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है। सीमित ओवरों की क्रिकेट में बेहद सफल करियर के बाद भी रोहित को लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला। रोहित ने अपना टेस्ट डेब्यू 2013 में उसी मैच किया था जो वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन तेंदुलकर का आखिरी मैच था।

उन्होंने उस मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए शानदार 177 (301) रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 23 चौके और एक छक्का लगाया है। भारत ने यह मैच पारी और 51 रन से अपने नाम कर लिया था। रोहित के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 45 मैच खेले है और 46.13 के औसत की मदद से 3137 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 8 शतक, एक दोहरा शतक और 14 अर्धशतक लगाए है। शर्मा को इस समय दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और वह भारतीय टीम के कप्तान भी हैं।

Advertisement

4. पृथ्वी शॉ

मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और 134(154) रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 19 चौके लगाए थे। अपने डेब्यू पर शतक बनाने वाले वो सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए। भारत ने यह मैच पारी और 272 रन से अपने नाम कर लिया था।

दाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 5 मैच खेले है और 42.38 के औसत की मदद से अपने खाते में 339 रन जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले है। वह वर्तमान में आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए और डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button