CricketNews

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर 3-0 से किया क्लीन स्वीप, ट्विटर पर फैंस ने कहा- “ये बड़ा अपमान है”

Share The Post

इंग्लैंड ने 17 साल बाद 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। उन्होंने अपने इस दौरे को यादगार बना दिया क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इंग्लैंड द्वारा पाकिस्तान का क्लीन स्वीप करने पर ट्वीटर पर फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे है।

उन्होंने इसे बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के लिए अपमानजनक बताया और खराब प्रदर्शन करने के लिए उन पर कटाक्ष किया।

Advertisement

इंग्लैंड ने पाकिस्तान का 3-0 से किया क्लीन स्वीप

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करते हुए स्पिनर जैक लीच द्वारा चार विकेट लेने के कारण मेजबान टीम को 304 रनों पर समेट दिया। फिर इसके बाद इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक (111), ओली पोप (51) और बेन फोक्स (64) की शानदार पारियों की मदद से पहली पारी में 354 रन का स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद डेब्यूटेंट 18 वर्षीय इंग्लैंड के लेग स्पिनर रेहान अहमद ने दूसरी पारी में 5 बल्लेबाजों को आउट किया और पाकिस्तान को मुश्किल में डाल दिया। इसी वजह से पाकिस्तान दूसरी पारी में 216 के स्कोर पर सिमट गया। पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाले कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर वहीं मुकाम हासिल किया।

Advertisement

इस वजह से इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए केवल 167 रन का लक्ष्य मिला। इसके बाद जैक क्रॉली (41) और बेन डकेट (82*) ने इंग्लैंड को तेज शुरुआत दी। उन्होंने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े और फिर बेन स्टोक्स (35 *) ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत दिलाई।

ट्विटर पर आ रही फैंस की प्रतिक्रियाएं

जैसे ही इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसके बाद इस पर ट्विटर पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की। उन्होंने बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को उनके खराब प्रदर्शन के लिए ट्रोल किया और सीरीज हार को उनके लिए अपमानजनक बताया। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है:

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button