भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ ने जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया तब इस बात को लेकर चर्चा थी कि अब उनकी जगह भारत की टेस्ट टीम में कौन जगह ले सकता है? यहां तक कि यह सवाल भी था कि वाल ऑफ क्रिकेट की जगह कभी भर पाएगी या नहीं। हालांकि, चेतेश्वर पुजारा के आने के बाद यह काफी हद तक हुआ और ऐसा लगने भी लगा कि अब सब अच्छा होता चला जाएगा।
लेकिन, यह क्रिकेट है…यहां सब दिन एक जैसे कभी नहीं रहे हैं और आगे भी नहीं रहेंगे। चेतेश्वर पुजारा लगातार रन बना रहे थे और फिर अचानक उनका फॉर्म जैसे कहीं हो गुम हो गया। पुजारा के बल्ले से शतक या अर्धशतक निकलना तो दूर रन निकलना ही बंद हो गए थे।
लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे थे चेतेश्वर पुजारा
हालात यह हो गई थी वह बीते दो सालों में एक भी शतक नहीं जड़ सके थे और उनका औसत 19 के आसपास पहुंच गया था। यदि चेतेश्वर पुजारा को राहुल द्रविड़ की जगह भरने वाले प्लेयर के रूप में देखा गया था तो इसका कारण उनकी पिच पर लंबे समय तक ठहरने की क्षमता थी। जहाँ वह घण्टों तक खड़े होकर गेंदबाजों को थकाते रहते थे।
हालांकि, जब एक बार पुजारा आउट ऑफ फॉर्म हुए तो फिर उस फॉर्म से वापसी करना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया और सीरीज दर सीरीज वह फ़्लॉप होते चले गए। जिसके बाद उन्हें फैंस से लेकर मीडिया और क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
आलोचनाओं तक तो ठीक था, समस्या तब गहरी हो गई जब उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की मांग शुरू हुई और फिर वही हुआ जिसका शायद पुजारा को भी डर रहा होगा। दरअसल, लगातार फ्लॉफ फॉर्म के बाद चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
लेकिन, क्रिकेट के लिए कहा जाता है फॉर्म इस टेम्परेरी क्लास इज़ परमानेंट और हुआ भी यही। ‘द न्यू वाल ऑफ इंडियन क्रिकेट’ चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर फॉर्म में वापस आ गए हैं। और, अब बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की नजर में एक बार फिर आ गए होंगे क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैम्पियनशिप में बैक टू बैक एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन शतक जड़ दिए हैं।
Cheteshwar Pujara in this County Championship 2022 so far:-
•6(15).
•201*(387).
•109(206).
•12(22).
•128*(198) & still batting.Advertisement3 Hundreds in 3 consecutive matches – He roaring with the bat in this county summer. pic.twitter.com/UmYvneszpk
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 29, 2022
Advertisement
चेतेश्वर पुजारा की इस बेहतरीन क्लास और फॉर्म से प्रभावित होकर फैंस सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए बेहद उत्साहित नजर आए। आइये देखें, पुजारा की इस वापसी को लेकर फैंस ने कैसी प्रतिक्रिया दी है:::
विक्की पाजी पुजारा ने बहुत मजबूती से अपनी वापसी का दावा पेश किया है । सेलेक्टर्स को उस पर अब सोचना भी पड़ेगा।
Advertisement— Bhupinder (@BhupyPal) April 30, 2022
अपनी फ़ॉर्म सुधारने के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने गए पुजारा का 5 पारियों में यह तीसरा 💯 है 😮#CheteshwarPujara #CountyCricket2022
— ESPNcricinfo हिंदी (@CricinfoHindi) April 30, 2022
Advertisement
Tum sabhi yaha ipl me lage ho😀
Advertisementor waha pujara bhai ne 3 back to back century maar di.#CheteshwarPujara
— Neetesh virha (@nitesh_virha) April 30, 2022
Advertisement
Cheteshwar Pujara smashes his 3rd consecutive century in County Championship. He's been in marvelous form.
Advertisement— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 29, 2022
For a moment thought Pujara's sweater is dedicated to Kohli and Rohit in the IPL 🤭
*logs out* pic.twitter.com/cCP9TSgOCk
Advertisement— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) April 29, 2022
It might "only" be Division 2 of the #CountyChampionship , but Cheteshwar Pujara is in marvellous form right now 🔥 A batter with a lot of patience and perseverance!
— Julia (she/they) (@treefern06) April 29, 2022
Advertisement
@ECB_cricket looking at ur team & illustrious past you can consider giving Cheteshwar pujara citizenship, so he might able to serve you like many others. He is no more in scheme of things for BCCI. @paragsphatak @onkardanke @karhacter @KShriniwasRao @JofraArcher @PratikMody1987
— aditya joshi (@aditya1387) April 30, 2022
Advertisement
C for Cheteshwar
C for comeback
AdvertisementCheteshwar Pujara 3rd match 3rd ton 👌🙌🏻
— ARYANᴿᶜᴮ (@TheAryanBansal) April 30, 2022
Advertisement