NewsStats

भारत बनाम वेस्टइंडीज: रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के कप्तान के रूप में जीते लगातार 8 मैच

Share The Post

भारतीय ने बुधवार को अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच भी जीत लिया है। इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहली वनडे सीरीज जीती। सीरीज जीतने के साथ ही रोहित शर्मा ने दिखा दिया कि वो कितने टैलेंटेड कप्तान है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत की जीत के बाद अब रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान लगातार आठ मैच जीत लिए है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने सीरीज में 2-0 की बनाई बढ़त

पहला वनडे भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत लिया लेकिन दूसरे मैच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। भारत इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरा था और शुरुआती 3 विकेट बहुत जल्दी खोने के बाद वह अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाया। सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारतीय टीम 50 ओवर में 237 रन बनाने में सफल रही। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजी क्रम में जितनी गहराई थी हाफटाइम तक उसे देखकर लग रहा था कि भारत ये मैच हार सकता है।

Advertisement

हालांकि गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से भारत ने 44 रन से ये मैच अपने नाम कर लिया। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को 2, युजवेंद्र चहल,मोहमद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा को 1-1 विकेट मिला। रोहित शर्मा भी सही समय पर गेंदबाजी में और फील्ड सेटिंग में बदलाव करते रहे। हालांकि ओडियन स्मिथ ने अंत में 2 छक्के और एक चौके की मदद से 20 गेंद में 24 रन बनाये लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

रोहित ने अपनी कप्तानी में जीते लगातार 8 मैच

सीमित ओवरों में भारत के फुल टाइम कप्तानी संभालने के बाद रोहित शर्मा ने अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपनी पहली टी20 इंटरनेशनल और वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीत ली है। भारत ने अब वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। वहीं जब बांग्लादेश ने 2019 में भारत का दौरा किया था, तब रोहित ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कप्तानी की थी और आखिरी के दो मैच जीते थे। ऐसे में रोहित ने अब भारत के कप्तान के रूप में लगातार आठ मुकाबलों में जीत हासिल की है।

Advertisement

रोहित आने वाली आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत की कप्तानी करेंगे। इसलिए, एक कप्तान के रूप में उनका अच्छा फॉर्म भारत को टूर्नामेंट जीतने में मदद कर सकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button