भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास होने जा रहा है। दरअसल इस मैच में टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मैच में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करीयर का 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।
टी20 सीरीज में बड़ी जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के पूरी तरह तैयार है। लेकिन, उससे पहले ही विराट कोहली के फैंस ने भी इस मैच के लिए बड़ी तैयारी की है। दरअसल, फैंस के लिए अपने फेवरेट क्रिकेटर का मैच देखना बेहद सुकून भरा होता है। और, वह भी तब जबकि, मैच लाइव ग्राउंड पर ही देखा जाए। यानी कि मैच के टिकट्स।
मोहाली के पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होने वाले इस ऐतिहासिक मैच के लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं। यही कारण है कि, इस टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध कराए गए सभी टिकट्स बिक चुके हैं।
गौरतलब है कि, रन मशीन विराट कोहली के इस यादगार टेस्ट मैच के लिए पहले फैंस को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं थी। लेकिन, फैंस की लगातार बढ़ती मांग के बाद राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने 50 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी थी।
बता दें कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोविड-19 के खतरे को ध्यान में हुए दर्शकों की उपस्थिति के बिना ही मैच कराने का फैसला लिया था। लेकिन, बीसीसीआई के इस फैसले से फैंस नाराज हो गए थे। और, उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका जबरदस्त विरोध किया था। इसके बाद, 1 मार्च को दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी गई थी। और, 2 मार्च को इस मैच के 50 फीसदी टिकट्स बिक्री के लिए रखे गए थे।
विराट कोहली के ऐतिहासिक मैच के बिके सभी टिकट्स:
उल्लेखनीय है कि, मोहाली का पीसीए आईएस बिंद्रा स्टेडियम करीब 27000 दर्शकों की क्षमता वाला है। ऐसे में इस मैच के लिए करीब 13500 टिकट्स बिक्री के रखे गए थे। पीसीए के अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि इस मैच के सभी टिकट्स बिक चुके हैं।
इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में पीसीए के सचिव आरपी सिंगला ने बताया है कि, ”एसी लाउंज, पवेलियन टैरेस, चेयर ब्लॉक और वीआईपी स्टैंड्स तथा साउथ ब्लॉक सभी के टिकट बिक चुके हैं। हमें खुशी है कि विराट कोहली के ऐतिहासिक 100वें टेस्ट मैच के लिए 50 फीसदी क्षमता के साथ भरा हुआ स्टेडियम देखने को मिलेगा।
चूंकि, यह विराट कोहली के क्रिकेट करियर का 100वां टेस्ट मैच है। ऐसे में फैंस का उत्साहित होना पहले ही तय माना जा रहा था। और, जैसे ही टिकट्स बिक्री के लिए उपलब्ध हुए तो दो दिन में सभी टिकट्स बिक गए। इसके बाद, सोशल मीडिया पर कुछ और टिकट्स की मांग करते हुए कंटेंट पोस्ट करने के साथ ही सभी टिकट्स बिकने पर सोशल मीडिया पर फैंस की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं।
आइये एक नजर डालते हैं ट्विटर पर फैंस ने इन सबको लेकर कैसी प्रतिक्रिया दी है:
Honestly the power of virat kohli fans is unreal nobody can match it .
HEADS OFF TO YOU KING AND ALL YOUR FANS INCLUDING ME THE BIGGEAT FAN OF YOU @imVkohli#KingKohli#AllowCrowdFor100thTestOfKohli this is what we wanted and we achieved it
Craze is unreal for this man 🙌👏👏 pic.twitter.com/OTp3zrICRzAdvertisement— Rasika Kurmi (@rasika_kurmi) March 1, 2022
from not allowing crowds to getting all the tickets sold out
remember the name "Virat Kohli" @BCCI 😃
Advertisementsomeone said it right "Kohli FC treats Kohli as their own child",his fans can do wonder❤️🎯 pic.twitter.com/uPKwMdbcCI
— anushka (@away_fromglory) March 4, 2022
Advertisement
The name "Virat Kohli" is enough , the biggest crowd puller
AdvertisementMatch tickets getting sold out in 2 days for a Test Match after late opening , surreal man . Ppl love to watch him #100thTestforKingKohli #VK100 https://t.co/a2BBJMJfKf pic.twitter.com/zxfObC3aYa
— • (@KohlifiedGal) March 4, 2022
Advertisement
All the tickets Sold out 🥵
Advertisement— Gaurav (@Kohli4ever) March 3, 2022
Mohali has never had more than 3000 spectators in tests. Nearly 13K tickets are sold out for this test match. The hype for this historic event is next level #100thTestForKingKohli#VK100 #INDvSL @imVkohli pic.twitter.com/BqLl0lAIjk
— PRINCE Yadav (@PRINCE74512341) March 4, 2022
Advertisement
Mohali all tickets sold out 🔥#ViratKohli #ViratKohli100thTest #INDvSL @imVkohli pic.twitter.com/5WU45me6bx
Advertisement— 𝐀 𝐊 (@Single_Boy_AK) March 4, 2022
Yes, you guys won't believe, the stadium not Mohali hasn't touched more than 3000 spectators in test cricket, but till today 7:30 AM (IST) 13000 TICKETS ARE SOLD! 🔥🔥🔥 Everyone Looking Forward To Watch This Historical Moment!! #VK100 #INDvSL pic.twitter.com/EG6RIcqg9O
— Aryan : D (@OmAparajit) March 4, 2022
Advertisement