News

4 लोकप्रिय भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने रोहित शर्मा के बाद किया टी20 डेब्यू लेकिन अब ले चुके हैं संन्यास

Share The Post

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपने डेब्यू के 15 साल पूरे कर लिए हैं। रोहित ने अपने टी20 करियर का पहला मैच 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेला था। रोहित इस समय टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो रोहित ने अब तक 136 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.32 की औसत से 3,620 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित ने चार शतक और 28 अर्धशतक भी जड़े हैं। पिछले 15 सालों में कई खिलाड़ियों ने भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया है और संन्यास लिए हैं। लेकिन रोहित आज भी भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं। इस आर्टिकल में हम चार लोकप्रिय भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिन्होंने रोहित शर्मा के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया लेकिन अब रिटायर हो चुके हैं।

Advertisement

यूसुफ पठान

ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने रोहित के डेब्यू के कुछ ही दिनों बाद टी20 में डेब्यू किया था। यूसुफ ने अपना पहला टी20 मैच 24 सितंबर 2007 को टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। पठान ने मार्च 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20 करियर का आखिरी मैच खेला था। उन्होंने अपने टी20 करियर में 22 मैच खेले हैं, जिसमें 236 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 18.15 की औसत से और 13 विकेट लिए। उन्होंने फरवरी 2021 में टी20 क्रिकेट से रिटायर होने की घोषणा की।

प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार ने फरवरी 2008 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने मार्च 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेला था। अपने दस मैचों के टी20 करियर में, प्रवीण ने 24.12 की औसत से 8 विकेट लिए हैं। उन्होंने अक्टूबर 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

Advertisement

आशीष नेहरा

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच खेला। बाएं हाथ के गेंदबाज ने अपने करियर में 27 टी20 मैच खेले और 22.29 की औसत से 34 विकेट लिए। नेहरा ने नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रोहित के टी20 डेब्यू के चार साल बाद अपने टी20 करियर का पहला मैच खेला। द्रविड़ ने अगस्त 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी20 करियर का एकमात्र मैच खेला। उस मैच में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 21 गेंदों का सामना किया और तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाए। उस मैच के बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button