आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 2012 और 2104 में खिताब अपने नाम किया था। ये दोनों ही खिताब कोलकाता ने गौतम गंभीर की कप्तानी में जीत थे।
वहीं मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्विटर पर फैंस से वोट के जरिये आंद्रे रसेल, गौतम गंभीर, सुनील नरेन और ब्रेंडन मैकुलम में से किसने केकेआर के लिए सबसे ज्यादा योगदान दिया है। ये दिलचस्प सवाल पूछा था। फैंस ने गंभीर को 50 प्रतिशत से भी ज्यादा वोट देकर विनर बना दिया।
Interesting question on the telecast. Let us take it further. Who has made the greatest contribution to #KKR. Let us hear it from the fans
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 18, 2022
Advertisement
गौतम गंभीर 2011 में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में शामिल हुए थे और 2017 तक इसी टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने कोलकाता की 122 मैचों में कप्तानी की है जिनमें से टीम को 69 मैचों में जीत मिली है और वहीं 51 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच टाई और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है।
गंभीर कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है
उन्होंने कोलकाता के लिए 122 मैच खेले है और 124.72 के इकॉनमी रेट की मदद से 3345 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 30 अर्धशतक लगाए है। कुल मिलाकर उन्होंने आईपीएल में 154 मैच खेले है और 123.91 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4218 रन बनाये है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम 35 अर्धशतक दर्ज है।
सुनील नरेन ने 2012 में कोलकाता के लिए डेब्यू किया था और तबसे वो इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेले रहे है। वो कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने 141 मैचों में 6.66 के अच्छे इकॉनमी रेट के साथ 149 विकेट लिए है। वहीं उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 162.13 के स्ट्राइकरेट से 976 रन बनाये है।
आंद्रे रसेल की बात की जाए तो वो 2014 से कोलकाता के लिए खेलते हुए आ रहे है। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए कई बार बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। रसेल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 91 मैच खेले है और 178.44 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 1879 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9.15 के इकॉनमी रेट से 78 विकेट लिए है।