
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 54वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन, आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही क्योंकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
गौरतलब है कि, आईपीएल 2022 में टीम इंडिया के कई स्टार प्लेयर्स लगातार खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं। चाहे वह रोहित शर्मा हों, रवींद्र जडेजा या फिर विराट कोहली। हालांकि, यदि इन तीनों प्लेयर्स के फॉर्म की तुलना करें तो विराट का फॉर्म सबसे बेहतर है। कुल मिलाकर देखें तो, कोहली के बल्ले से भी रन नहीं निकल रहे हैं और वह एक बार फिर डक पर आउट हो गए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग का इस सीजन से पहले विराट कोहली से यह उम्मीद की जा रही थी कि वह बेहतरीन लय में नजर आएंगे और रिकॉर्ड रन बनाएंगे। क्योंकि, इस बार उन पर कप्तानी का बोझ नहीं है। हालांकि, विराट के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं।
आईपीएल 2022 में तीसरी बार डक पर आउट हुए विराट कोहली
इस सीजन विराट के आंकड़े देखें तो, उन्होंने पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 41 रन बनाए थे। उसके बाद, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 12, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 5, मुंबई इंडियंस के खिलाफ 48, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1, दिल्ली के खिलाफ 12, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 0, हैदराबाद के खिलाफ 0, राजस्थान के खिलाफ 9, गुजरात के खिलाफ 58, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 30 और आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 0 रन बनाए हैं।
कुल मिलाकर, विराट ने इस सीजन अब तक 12 मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने, 21.60 के औसत और 111.69 के स्ट्राइक रेट से कुल 216 रन बनाए हैं। जिसमें मात्र 1 ही अर्धशतक शामिल है। और, उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद खराब रहा है।
चूंकि, आईपीएल 2022 के इस सीजन विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। और, आज एक बार फिर वह बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। ऐसे में, सोशल मीडिया पर फैंस ने निराशा व्यक्त करते हुए प्रतिक्रिया दी है। आइये देखें, ट्विटर यूजर्स ने कैसी प्रतिक्रिया दी है::::
विकेट और विराट कोहली का
रिश्ता है दामन और चोली का#ViratKohli𓃵— दिल की कलम से (@DevendraChou) May 8, 2022
Advertisement
विराट कोहली IPL में तीसरी बार पहली बाॅल पर आउट, जाहिर है शुन्य पर।
क्या आपको नहीं लत रहा कि ये बंदा बैटिंग करना भूल गया है। इसे आराम की सख्त ज़रूरत है।
Bye Bye Virat Kohli. Your game is over.Advertisement— JAI HIND (@theAryavata) May 8, 2022
विराट कोहली जैसी हो गयी है जिंदगी , टैलेंट बहुत है उखाड़ कुछ नही पा रहे 🤩
— HANSRAJ JANGID (@HANSRAJJANGID1) May 8, 2022
Advertisement
कोई विराट कोहली को बोलो सन्यास लेले#विराट_कोहली तुमसा ना हो पाएगा
Advertisementक्यो मैच माथा पच्ची कर रहा है
🤣🤣😂😂🤣😎😎😎😎— ❤️ हिंदू – एक मार्तण्ड ❤️ (@SurajNishadraj0) May 8, 2022
Advertisement
आर्यभट्ट एक दिव्यदृष्टा थे.. भविष्य देख लिया..
विराट कोहली के लिए शून्य का अविष्कार किया..Advertisement— अक्षिणी..⚡ (@Akshinii) May 8, 2022
विराट कोहली दुनिया के सबसे अच्छे प्लेयर है आज फिर 0 रन पर आउट हो गए पर मुझे पूरा भरोसा है अगले मैच में 100 रन बनाओगे
— Rawna Sher Singh (@RawnaSherSingh1) May 8, 2022
Advertisement
अब तो लगता है कि विराट कोहली @imVkohli जबरदस्ती खेल रहा हैl समय आ गया है कि वह ब्रेक ले और आराम करेl
Advertisement— TheCancerian 🇮🇳 (@achalesh) May 8, 2022
#Kohli @imVkohli @BCCI विराट कोहली को अब इंडियन टीम से ड्राप कर देना चाहिए 3 साल से सेंचुरी नही आई है और न ही #IPL2022 में परफॉर्म कर पा रहा है कोहली को @sachin_rt से बात करनी चाहिए।
— vk (@vickykct2015) May 8, 2022
Advertisement
विराट कोहली🤣 pic.twitter.com/7BzuMHADk0
Advertisement— Mukul (@Real_mukul) May 8, 2022