FeatureIPL

पिछले सीजन में चेन्नई का हिस्सा रहे ये 2 प्लेयर्स दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए कर रहे हैं बेहतरीन प्रदर्शन

Share The Post

आईपीएल 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। पिछले सीजन में टीम की कप्तानी एम एस धोनी कर रहे थे। वहीं इस सीजन में टीम की कमान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा संभाल रहे है। हालांकि वो इस सीजन में कप्तानी, बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग सभी में खराब प्रदर्शन कर रहे है।

चेन्नई ने इस सीजन में अभी तक 8 मैच खेले है जिनमें से टीम को 2 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। क्रिकेट फैंस ने उम्मीद नहीं की होगी कि 4 बार की आईपीएल चैंपियन ऐसा प्रदर्शन करके दिखाएगी। चेन्नई आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में अपने कुछ खिलाड़ियों को दोबारा अपनी टीम में शामिल करने में सफल नहीं हो पायी।

Advertisement

वही खिलाड़ी दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। तो आज हम आपको उन 2 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे पिछले सीजन में चेन्नई की टीम का हिस्सा थे और इस सीजन में दूसरी टीमों की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।

1. फाफ डु प्लेसिस

डु प्लेसिस ने चेन्नई के लिए 2021 में में 16 मैच खेलते हुए 138.20 के स्ट्राइक रेट के साथ 633 रन बनाये थे। इस दौरान फाफ 6 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे थे। 2021 में वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर थे। पहले स्थान पर उस सीजन में उनके साथ ओपनिंग करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ थे। गायकवाड़ ने 2021 में 16 मैच खेले और 636 रन बनाये थे।

Advertisement

हालांकि चेन्नई की टीम आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में उन्हें अपनी टीम में शामिल करने में कामयाब नहीं हो पायी। फाफ को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मेगा नीलामी में 7 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया और कप्तान बना दिया। फाफ ने इस सीजन में अभी तक 9 मैच खेले है और 128.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 278 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।

2. जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 में डेब्यू किया था और 2021 तक इसी टीम को हिस्सा थे। वो 2020 में सिर्फ 3 मैच खेले थे और एक विकेट ही ले पाए थे। वहीं 2021 में धोनी ने उनका पावरप्ले और डेथ ओवरों में अच्छा इस्तेमाल किया। उन्होंने 2021 में 9 मैच खेले थे और 8.37 के इकॉनमी रेट की मदद से 11 विकेट लिए थे।

Advertisement

वहीं आईपीएल 2022 में वो आरसीबी की टीम का हिस्सा है और उनके लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले है और 7.16 के इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button