IPLNewsSocial

केकेआर की जीत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ट्विटर पर हुई ट्रोल

Share The Post

कल रात कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स के ऊपर करारी जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असम्भव सा हो गया है. गणित के हिसाब से उनके पास अभी भी एक मौका है, पर वो लगभग असम्भव सा गणित लगता है.

कल रात की जीत के बाद केकेआर का नेट रन रेट +0.587 पर पहुंच चुका है, जबकि मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट इस समय -0.048 है. 14 मैचों के लीग फेज में नेट रन रेट के इस अंतर को एक मैच में कवर कर पाना मुश्किल है.

Advertisement

मुंबई इंडियंस के सामने आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए असंभव समीकरण

मुंबई इंडियंस को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले अपने आखिरी मैच में कुछ करिश्मा कर दिखाने की जरूरत है. मुंबई इंडियंस को सबसे पहले टॉस जीतना होगा, क्योंकि अगर वो टॉस हार गए और उन्हें पहले गेंदबाजी करनी पड़ी तो वो उसी वक़्त टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे. अगर बाद में बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने हैदराबाद को पहले ओवर में भी हरा दिया, तो भी वो केकेआर के नेट रन रेट की बराबरी नहीं कर पाएंगे.

मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कुछ 250 का स्कोर बनाना होगा और उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद को 80 पर आउट करना होगा. इस समीकरण को देख कर ऐसा लगता है कि मुंबई की टीम आईपीएल 2021 से अब बाहर हो चुकी है और आखिरी मैच में वो चाहे जितना अच्छा खेल लें, जरूरी समीकरण को नहीं पा सकेंगे.

Advertisement

केकेआर ने कल रात जैसे ही राजस्थान के ऊपर भारी जीत दर्ज की, मुंबई इंडियंस के आलोचकों ने ट्विटर पर मुंबई इंडियंस के ऊपर काफी मीम्स बनाए और उनमें से कुछ मीम्स ऐसे थे जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया और उन ट्वीट्स को कई बार रीट्वीट किया गया.

दूसरी टीमों के फैंस को मुंबई इंडियंस की आलोचना करने का और उनके ऊपर मीम्स बनाने का ज्यादा मौका नहीं मिलता, क्योंकि मुंबई एक सफल टीम है, पर कल जब लोगों को मीम्स बनाने का मौका मिला तो उन्होंने मौके का फायदा उठाया और ट्विटर पर कई मजाकिया मीम्स देखने को मिले. ये रहे उनमें से कुछ मीम्स जिन्हें लोगों ने सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया –

Advertisement

Advertisement

Advertisement

https://twitter.com/SahilKhanIAS/status/1446148252978479104?t=gWbBd5eB8brKup4X8h59xA&s=19

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button