
मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल टीम का मालिकाना हक रखने वाली ग्लेजर फैमिली ने अब आईपीएल की 2 नई टीमों में से एक को खरीदने में रुचि दिखाई है. ग्लेजर फैमिली के रुचि दिखाने की वजह से ही बीसीसीआई ने बिडिंग राइट्स खरीदने की डेडलाइन बढ़ा दी है.
आईपीएल की लोकप्रियता हर साल जिस तरह बढ़ती जा रही है, हमेशा से इस बात की संभावना थी कि विदेशी निवेशक भी आईपीएल की टीमों में निवेश करने में रुचि दिखाएंगे. अभी तक जो आईपीएल की 8 टीमें हैं, उनमें लगभग हर टीम के बड़े निवेशक भारतीय हैं. अगर ग्लेजर फैमिली आईपीएल की 2 नई टीमों में से एक को खरीदती है, तो वो आईपीएल की ऐसी पहली टीम होगी जिसके मुख्य निवेशक विदेशी होंगे.
नेशनल फुटबॉल लीग की टीम में भी है मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिकों का इन्वेस्टमेंट
ग्लेजर फैमिली को खेल जगत में ज्यादातर इंगलिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिकाना हक के लिए जाना जाता है, पर फुटबॉल एकमात्र ऐसा खेल नहीं है जहां ग्लेजर फैमिली का इन्वेस्टमेंट है. उन्होंने अमेरिका के नेशनल फुटबॉल लीग की टीम में भी इन्वेस्टमेंट किया हुआ है और अब वो अगर आईपीएल की एक नई टीम में इन्वेस्ट करते है, तो ये तीसरा ऐसा खेल होगा जहां ग्लेजर फैमिली का इन्वेस्टमेंट होगा.
खबरों के मुताबिक, आईपीएल के नई दो टीमों का बेस क्रमशः अहमदाबाद और लखनऊ होगा, हालांकि पुणे का नाम भी उभर कर सामने आ रहा है. इन 2 नई टीमों को खरीदने के लिए ग्लेजर फैमिली के अलावा अडानी और संजीव गोयनका जैसे बड़े भारतीय उद्योगपतियों की भी रुचि बताई जा रही है.
आईपीएल में 2 नई टीमों के आने की वजह से बीसीसीआई अगले आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन करवाने वाली है. मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की 8 टीमों को 2 या 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी.
ऐसी भी खबरें आ रहीं हैं कि जो खिलाड़ी ऑक्शन में होंगे, उनमें से नई टीमों को ऑक्शन शुरू होने से पहले ही ड्राफ्ट के माध्यम से 2 या 3 खिलाड़ियों को चुनने की अनुमति होगी. ड्राफ्ट के माध्यम से नई टीमों द्वारा चुने गए खिलाड़ियों को “स्पेशल पिक्स” का नाम दिया जा सकता है.