आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है। वर्तमान में इसका 15 वां एडिशन खेला जा रहा है। इस सीजन में दो नयी टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस भी खेली रही है। जहां 10 फ्रेंचाइजी ट्रॉफी जीतने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं। आईपीएल में टीम की कप्तानी करना काफी मुश्किल काम होता हैं और इस लीग में कई कप्तान स्ट्रगल करते हुए नजर आये है।
इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि दुनिया भर के खिलाड़ी एक ही टीम का हिस्सा होते हैं और टीम हर साल बदलती रहती हैं। इस लीग में कुछ बड़े खिलाड़ी भी आईपीएल में कप्तानी करते हुए असफल रहे है और कई सफल भी हो गए है। तो आज हम आपको हर नेशनल टीम के उन पहले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल में कप्तानी कर चुके हैं।
1. भारत- सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। इसके पहले एडिशन में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी सौरव गांगुली ने की थी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे।
आरसीबी ने उस सीजन में 14 मैच खेले थे जिसमें से टीम को 4 में जीत और 10 में हार का सामना करना पड़ा था और वो पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर थे। वहीं कोलकाता ने भी इतने ही मैच खेले थे लेकिन उन्हें 6 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था। वो पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर थे।
2. ऑस्ट्रेलिया- शेन वार्न
2008 के सीजन में शेन वार्न ने राजस्थान रॉयल्स की टीम की कप्तानी की थी। इसी के साथ वो आईपीएल टीम की कप्तानी करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बन गए थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में उस साल राजस्थान को ख़िताब जितवा दिया था।
वार्न के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 55 मैच खेले है और 7.27 के इकॉनमी रेट की मदद से 57 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
3. दक्षिण अफ्रीका- शॉन पोलक
शॉन पोलक ने 2008 आईपीएल के कुछ मैचों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की। वो लीग में कप्तानी करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी थे। उन्होंने 4 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिनमें से टीम को 3 में जीत और एक में हार मिली है।
पोलक के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले है। उन्होंने सिर्फ13 मैच खेले है और 6.54 के अच्छे इकॉनमी रेट की मदद से 11 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
4. इंग्लैंड- केविन पीटरसन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2009 के सीजन में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन को अपना कप्तान बनाया था। वह इंग्लैंड की टीम से पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी की हो।
पीटरसन ने उस सीजन में 6 मैच में टीम की कप्तानी की थी इसमें से टीम को सिर्फ 2 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं उन्होंने आरसीबी के लिए 13 मैच खेले है और 135.95 के स्ट्राइक रेट की मदद से 329 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
5. न्यूजीलैंड- ब्रेंडन मैकुलम
2009 में केकेआर ने ब्रेंडन मैकुलम को अपना कप्तान बनाया। वह आईपीएल टीम के कप्तान की भूमिका निभाने वाले पहले कीवी खिलाड़ी बने। ब्रेंडन ने उस सीजन में 13 मैचों में टीम की कप्तानी की थी जिसमें से टीम को 3 में जीत और 9 में हार का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने कोलकाता के लिए कुल मिलाकर 39 मैच खेले है और 121.57 के स्ट्राइक रेट की मदद से 958 रन बनाये है। इस दौरान वो 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
6. श्रीलंका- कुमार संगाकारा
कुमार संगाकारा ने 2010 में युवराज सिंह की जगह पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) टीम की कप्तानी की थी। पंजाब के कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है।
इस दिग्गज खिलाड़ी ने 13 मैचों में टीम की कप्तानी की है जिसमें से टीम को 3 में जीत और 9 में हार झेलनी पड़ी है। वहीं उन्होंने पंजाब के लिए 37 मैच खेले है और 129.52 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1009 रन बनाये है। इस दौरान कुमार संगाकारा ने 8 अर्धशतक लगाए है।
7. वेस्टइंडीज- ड्वेन ब्रावो
कैरेबियाई स्टार ड्वेन ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर में केवल एक बार ही कप्तान की भूमिका निभाई है। उन्होंने 2010 के सीज़न में मुंबई इंडियंस की टीम की कमान संभाली थी। उस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
यह ऑलराउंडर मुंबई के लिए 2008 से लेकर 2010 तक खेला है। इस दौरान उन्होंने 30 मैच खेले है और 117.17 के स्ट्राइक रेट से 457 रन बनाये है। इस दौरान ब्रावो 3 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वहीं गेंदबाजी करते हुए ब्रावो ने 8.20 के इकॉनमी रेट से 26 विकेट अपने नाम किये है।
8. अफगानिस्तान- राशिद खान
आईपीएल शुरू होने पर अफगानिस्तान की टीम मजबूत नहीं थी, लेकिन आईपीएल के इस सीजन में राशिद खान कप्तानी करने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बन गए। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी।
इस मैच को गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट से जीत लिया था। इस मैच में राशिद ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 21 गेंदों में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 40 रन की पारी खेली थी और टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।