FeatureIPLStats

आईपीएल इतिहास में इन दो प्लेयर्स ने आखिरी दो गेंदों में छक्के जड़कर दिलाई है जीत

Share The Post

टी20 क्रिकेट में बल्ले से मैच खत्म करना सबसे मुश्किल काम है। वहीं जब मैच में छक्का मारकर जीत दिलाने की बात आती है तो ज्यादतर बल्लेबाज फेल हो जाते हैं। हालांकि आईपीएल इतिहास में दो ऐसे क्रिकेटर देखने को मिले है जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम दो गेंदों पर छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई है। तो आज हम आपको उन दो खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल में आखिरी दो गेंदों में छक्के जड़कर अपनी टीम को मैच जितवाया हो।

1) एमएस धोनी (राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स)- आईपीएल 2016

इस बात में कोई शक नहीं है कि एमएस धोनी आईपीएल के सबसे बेहतरीन फिनिशर हैं। हालांकि हाल ही के उनके प्रदर्शन में गिरावट आयी है। धोनी जब अपने चरम पर थे तो बहुत कम गेंदबाज ऐसे थे जो एमएस धोनी के खिलाफ डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करते थे।

Advertisement

जब वह आईपीएल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम का हिस्सा थे तो टीम को अंतिम दो गेंदों में जीतने के लिए 12 रन चाहिए थे। अक्षर पटेल गेंदबाज थे और धोनी ने अंतिम दो गेंदों पर टीम को जीत दिलवा दी। पंजाब के खिलाफ उनका ये प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ था। धोनी की इस पारी की वजह से आरपीएस ने 4 विकेट से मैच जीत लिया था। वहीं एम एस धोनी ने इस मैच में 32 गेंद में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेली थी।

2) राहुल तेवतिया (गुजरात टाइटंस)- आईपीएल 2022

राहुल तेवतिया इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है जिन्होंने आईपीएल में आखिरी 2 गेंदों में 12 रन बनाकर अपनी टीम को एक मैच जिताया हो। गुजरात टाइटंस को जब पंजाब किंग्स के खिलाफ अंतिम दो गेंद पर 12 रन की जरुरत थी तभी क्रीज पर बल्लेबाजी करने आये तेवतिया ने लगातार 2 छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी।

Advertisement

इस मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाये थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने ये मैच 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button