आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वही उनकी टीम के युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान भी टीम के लिए लगभग हर मैच में विकेट निकाल रहे है। वहीं राजस्थान के लिए भी तेज गेंदबाज कुलदीप सेन अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे है।
कुलदीप सेन ने राजस्थान के लिए अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले है 9.32 के इकॉनमी रेट की मदद से 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। वहीं मोहसिन खान की बात की जाए तो उन्होंने 6 मैच खेले है और 5.17 के बेहतरीन इकॉनमी रेट की मदद से 9 विकेट लिए है। इन दोनों गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की तारीफ कमेंटेटर हर्षा भोगले ने की है।
मोहसिन खान और कुलदीप सेन ने इस सीजन में दमदार प्रदर्शन किया है- हर्षा भोगले
हर्षा भोगले ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मोहसिन खान से बहुत प्रभावित हूँ। वह और कुलदीप सेन इस सीजन में स्टैंड आउट पेसर्स रहे है।”
Very very impressed with Mohsin Khan. Him and Kuldeep Sen have been the stand-out young pacers this #TATAIPL
Advertisement— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) May 10, 2022
कल लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला। इस मैच में गुजरात ने लखनऊ को 62 रन से हरा दिया। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 144 रन का स्कोर खड़ा किया था। लखनऊ की तरफ से आवेश खान ने 2 और मोहसिन खान और जेसन होल्डर को 2-2 विकेट मिले थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 13.5 ओवरों में 82 रन पर ऑलआउट हो गयी। गुजरात की तरफ से राशिद खान ने 4, साई किशोर, यश दयाल ने 2-2 विकेट और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया था। इसी जीत के साथ गुजरात की टीम प्लेऑफ में पहुंच गयी है।
गुजरात टाइटंस ने अभी तक इस सीजन में 12 मैच खेले है जिनमें से टीम को 9 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। वो इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 12 मैच खेले है जिनमें से टीम को 8 में जीत और 4 में हार मिली है। वो प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है।