उमरान मलिक आईपीएल में बहुत अच्छी गति से गेंदबाजी कर रहे है। इस वजह से सभी का ध्यान उनकी ओर गया है। मलिक इस सीजन में लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए आ रहे है।
हर कोई इस तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए कह रहा है कि अगर उन्हें सही गाइडेंस मिलता हैं तो वो बहुत जल्द भारत के लिए खेल सकते हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू किया था। वहीं फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2022 के ऑक्शन से पहले रिटेन कर लिया था। जम्मू & कश्मीर के इस तेज गेंदबाज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 152.4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी जो अभी तक आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद थी।
यहां जानिए जर्नलिस्ट ने क्या कहा उमरान मलिक की स्पीड के बारे में
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अभी तक 2 मैच खेले है और दोनों ही मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि उमरान अपनी गति की वजह से छाए हुए है। जर्नलिस्ट के श्रीनिवास राव ने कहा है कि उम्मीद करता हूँ कि उमरान बहुत जल्द लाल गेंद से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
I will watch every SRH game for Umran and Washy.
AdvertisementAnd yes, esp this guy Umran — hope selectors are watching him very very closely right now.
Hope to see him grab the red ball very soon.
Advertisement— KSR (@KShriniwasRao) April 4, 2022
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “मैं उमरान और वाशी (वाशिंगटन सुंदर) के लिए एसआरएच का हर मैच देखूंगा। और हां, खास तौर पर उमरान- उम्मीद है कि चयनकर्ता अभी उन्हें बहुत करीब से देख रहे हैं। उम्मीद है कि वह जल्द ही लाल गेंद से खेलते हुए दिखाई देंगे।”
उमरान मलिक ने इस सीजन में खेले 2 मैचों में 11.14 के इकॉनमी रेट से 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं 2020 में उन्होंने 3 मैच खेले थे और 8 के इकॉनमी रेट से 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। इस सीजन में हैदराबाद अब अपना अगला मैच 9 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में यह तेज गेंदबाज अब अपनी स्पीड से चेन्नई के बल्लेबाजों को जरूर परेशान करने वाला है।