FeatureIPL

हार का सिलसिला तोड़ने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को अपनाना चाहिए ये ओपनिंग पैटर्न

Share The Post

आईपीएल 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद ने खराब प्रदर्शन किया था और वो अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर थी। टीम ने इस साल मेगा नीलामी में निकोलस पूरन, वाशिंग्टन सुंदर, एडेन मार्कराम जैसे बड़े खिलाड़ियों को खरीदा था। हालांकि इस सीजन में भी टीम का प्रदर्शन अभी तक खराब रहा है। टीम ने अभी तक 2 मैच खेले है और दोनों ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे है। राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मैच में केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे है। अगर टीम को इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करना है तो सलामी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत देनी होगी। तो आज हम आपको उन 2 सलामी जोड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें हैदराबाद की टीम आने वाले मैचों में इस्तेमाल कर सकती हैं।

Advertisement

1. राहुल त्रिपाठी और ग्लेन फिलिप्स

सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे अच्छी सलामी जोड़ी राहुल त्रिपाठी और ग्लेन फिलिप्स की हो सकती हैं क्योंकि दोनों ही अंडर रेटेड खिलाड़ी हैं जो मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। राहुल ने पिछले सीजन में कोलकाता की तरफ से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। इन दोनों खिलाड़ियों के पास रन बनाने की अच्छी क्षमता है।

ग्लेन फिलिप्स ने आईपीएल में अभी तक 3 मैच ही खेले है और 78.79 की स्ट्राइक रेट की मदद से मात्र 26 रन बनाये है। हालांकि यह कीवी बल्लेबाज काफी टैलेंटेड है उन्हें अगर मौका मिलता है तो वो राहुल त्रिपाठी के साथ हैदराबाद को बेहतरीन शुरुआत दे सकते हैं। वहीं त्रिपाठी ने अभी तक 64 मैच खेले है और 136.22 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1429 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक देखने को मिले है।

Advertisement

2. एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन

अगर सलामी बल्लेबाज के लिए अन्य विकल्पों की बात करें तो हैदराबाद एडेन मार्कराम और निकोलस पूरन को भी आजमा सकती हैं। दोनों खिलाड़ी बेहद अनुभवी हैं और उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।

हालांकि समस्या यह है कि मार्कराम आमतौर पर मिडिल आर्डर में खेलते है। वह टीम के लिए एक एसेट साबित हो सकते हैं क्योंकि वह एक ऑलराउंडर है जो पार्ट-टाइम गेंदबाजी भी कर सकते हैं। वहीं निकोलस पूरन मिडिल आर्डर में ही खेलते है। पूरन तेज गति से रन बनाने की क्षमता रखते है। अगर इन दोनों को एक मौका मिलता है तो वो अच्छा प्रदर्शन करके दिखा सकते हैं। अब आखिरी फैसला टीम ,मैनेजमेंट लेगा कि वो किसे खिलाते है।

Advertisement

आईपीएल 2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम: केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर निकोलस पूरन (विकेटकीपर), टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जे सुचित, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, रोमारियो शेफर्ड, सीन एबॉट, रविकुमार समर्थ, शशांक सिंह, सौरभ दुबे, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button