FeatureIPL

क्या आप जानते हैं केकेआर के असली मालिक कौन हैं और वो कितना कमाते हैं?

Share The Post

कोलकाता नाइट राइडर्स यानि केकेआर ने संयुक्त अरब अमीरात में चल रहे आईपीएल के दूसरे चरण में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। केकेआर ने पॉइन्ट टेबल में सातवें स्थान से प्लेऑफ तक के क्वालिफिकेशन का सफर बेहद रोमांचक रहा।

प्लेआफ में पहुंचने के बाद जिस तरह से केकेआर ने आरसीबी को मात देते हुए एलिमिनेटर की ओर कदम बढ़ाया है वह बेहद प्रशंसनीय है। जब आईपीएल के पहला चरण भारत में चल रहा था। तब, केकेआर भयंकर आलोचनाओं के दलदल में घिरी हुई थी। लेकिन, नाइट राइडर्स ने अपना सूर्य अस्त नही होने दिया। और अब, फाइनल से बस एक कदम दूर हैं।

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में इस दौरान कई बदलाव देखने को मिले। जैसे कि वेंकटेश अय्यर, जिसने न केकेआर के लिए खेल बदला बल्कि दिग्गज गेंदबाजों के प्रभाव को भी नष्ट करने का कार्य किया।

आज, जब कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल की दहलीज में खड़ी हुई है और आईपीएल खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। तब, हर किसी के मन में यह सवाल ज़रूर होगा कि केकेआर का असली मालिक कौन है। हालांकि, हर किसी को यह लगता है कि केकेआर के असली मालिक बॉलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरुख खान हैं। लेकिन, यह अधूरा सच है।

Advertisement

वास्तव में, केकेआर फ्रैंचाइज़ी का स्वामित्व रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के पास है। जो एक कंपनी है जिसके मालिक शाहरुख खान और मेहता समूह यानि जूही चावला और जय मेहता हैं। फ्रैंचाइज़ी को दोनों के बीच क्रमशः 55:45 के अनुपात में साझा किया जाता है।

शाहरुख खान, किसी परिचय के मोहताज नही हैं। बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म देने वाले किंग खान को पूरी दुनिया जानती है। वहीं बात यदि जूही चावला की करें तो वह भी बॉलीवुड की सबसे शानदार अभिनेत्रियों में से एक हैं।जूही चावला के पति जय मेहता ने न्यूयॉर्क के मशहूर कोलंबिया विश्वविद्यालय से औद्योगिक इंजीनियरिंग में डिग्री और स्विट्जरलैंड के लुसाने से एमबीए, आईएमडी की डिग्री प्राप्त की है।

Advertisement

जय मेहता एक उत्साही खेल प्रशंसक भी हैं क्योंकि वह एक अच्छे रैली ड्राइवर होने के साथ-साथ मोटरस्पोर्ट में भी अपनी रुचि जाहिर चुके हैं।

आपको शायद यह जानकर आश्चर्य होगा कि, केकेआर की मौजूदा संपत्ति 629 करोड़ रुपये है क्योंकि टीम ने अपनी शुरुआती कमाई से काफी बढ़ोतरी की है। हालांकि, यह अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी की अपेक्षा कम है लेकिन फिर भी केकेआर ने अपनी शुरुआती कमाई के बाद इसमें काफी हद तक इज़ाफ़ा किया है। चूंकि, केकेआर दो बार आईपीएल खिताब चुकी है। साथ ही मौजूदा स्थितियों में भी वह शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसलिए, आईपीएल के अगले सीजन में इसकी कुल कमाई बढ़ना तय माना जा रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button