News

महिला आईपीएल में खेलने को लेकर मिताली राज ने दिया बयान, जानिए क्या है उनकी राय

Share The Post

मिताली राज (Mithali Raj) ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं अब इस पूर्व महिला क्रिकेटर का कहना है कि उन्होंने महिला आईपीएल के पहले सीजन में हिस्सा लेने से मना नहीं किया है।

मिताली को 2022 में महिला टी20 चैलेंज से भी आराम दिया गया था। इससे पहले वो वेलोसिटी के लिए दो सीजन खेल चुकी थी। वहीं पिछले सीजन में उनकी जगह ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कप्तानी की थी।

Advertisement

महिला आईपीएल के पहले सीजन में खेलने पर अभी फैसला नहीं किया है- मिताली

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “मैं उस विकल्प को खुला रखा है। मैंने इस चीज को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। महिला आईपीएल होने में कुछ और महीने बाकी हैं। महिला आईपीएल के पहले सीजन का हिस्सा बनना अच्छा होगा।”

वहीं महिला टी20 चैलेंज 2018 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ट्रेलब्लेज़र और सुपरनोवा के बीच एकतरफा मैच के साथ शुरू हुआ। यह मैच आईपीएल इंडियन के प्लेऑफ से पहले खेला गया था। वहीं से महिला आईपीएल को लेकर चर्चा का दौर चल रहा है। कई विदेशी खिलाड़ी भी टूर्नामेंट को कराने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

Advertisement

मुझे लगा संन्यास मेरे लाइफ स्टाइल को धीमा कर देगा- मिताली राज

मिताली, जिन्होंने 2017 में इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स को पछाड़ते हुए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गयी थी। मिताली ने कोविड -19 से उबरने और अपनी बायोपिक शाबाश मिठू के प्रमोशन पर काम करने की बात की।

महिला क्रिकेटर ने बताया, “मुझे लगा था कि यह [रिटायरमेंट] मेरे लाइफ स्टाइल को धीमा कर देगा, मुझे अपने दिन, सप्ताह या अगली सीरीज की प्लानिंग करने की आवश्यकता नहीं है।”

Advertisement

मिताली ने बताया, “अपने रिटायरमेंट की घोषणा करने के बाद, मैं कोरोना का शिकार हो गयी थी और जब मैं इससे उबरी तो मैं फिल्म के प्रचार कार्यक्रमों में हिस्सा बन गयी [उनकी बायोपिक शाबाश मिठू, जो इस महीने की शुरुआत में भारत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी]।”

मिताली राज के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 232 मैच खेले है और 50.68 की औसत के साथ 7805 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 64 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं इस महिला क्रिकेटर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 89 मैच खेले है और 37.52 की औसत के साथ 2364 रन अपने खाते में जोड़े है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 17 अर्धशतक दर्ज है।

Advertisement

इसके अलावा दाएं हाथ की इस महिला खिलाड़ी ने भारत के लिए 12 टेस्ट मैच भी खेले है और 43.68 के औसत की मदद से 699 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक लगाए है।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button