IPLSocial

गले मिलते दिखाई दिए धोनी और फाफ डु प्लेसिस, फैंस ने ट्वीट कर कहा ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे’

Share The Post

आईपीएल 2022 का महासमर आज यानी 26 मार्च से शुरू हो रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के इस 15वें संस्करण के लिए फैंस से लेकर इसमें भाग लेने वाले क्रिकेटर तक बेहद उत्साहित हैं। आईपीएल के किसी भी सीजन से पहले होने वाली नीलामी में प्लेयर्स का अपनी फ्रेंचाइजी से अलग होना स्वाभाविक है। इसी प्रकार आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से दक्षिण अफ्रीकी स्टार फाफ डु प्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स से अलग हो गए थे।

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले फाफ डु प्लेसिस को मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 7 करोड़ रुपये की बड़ी बोली के साथ साइन किया था। और, अब वह विराट कोहली की जगह आरसीबी के कप्तान भी हैं।

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन की शुरुआत से पहले सभी टीमें जमकर अभ्यास कर रहीं हैं। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाले मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर्स भी नेट पर जमकर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए। प्रैक्टिस सेशन के बाद सीएसके के प्लेयर्स की मुलाकात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ियों से हुई। जहाँ सभी, एक दूसरे से मिलते हुए नजर आए।

इस दौरान जिस मुलाकात ने सभी का ध्यान आकर्षित किया, वह मुलाकात चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के बीच हुई थी। दरअसल, फाफ डु प्लेसिस लंबे समय तक महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके के लिए खेल चुके हैं। लेकिन, अब इस सीजन उन्हें धोनी के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलना है।

Advertisement

धोनी की कप्तानी में खेलना मेरा सौभाग्य: फाफ डु प्लेसिस

गौरतलब है कि, फाफ डु प्लेसिस ने हाल ही में आईपीएल वेबसाइट के एक इंटरव्यू में धोनी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा था कि, ”मैं भाग्यशाली हूँ कि मुझे लंबे समय तक महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलने का मौका मिला। साथ ही मुझे इस बात को करीब से समझने का मौका मिला कि वे किस तरह से टीम की कप्तानी करते हैं।”

वास्तव में, दुनिया भर के स्टार प्लेयर्स के लिए खासतौर से वे जो कप्तान बनने की राह में होते हैं उनके लिए महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से प्रेरणा का स्रोत रहे हैं। मैदान के अंदर धोनी के एक फैसले ने कई बार मैच बदला है और यह कैसे होता है यह सिर्फ धोनी ही जानते हैं। यही कारण है कि, हर कोई धोनी के करीब रहना चाहता है और उनसे कुछ न कुछ सीखना चाहता है।

Advertisement

बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस का अपने पूर्व कप्तान से मिलना बेहद सुखद रहा है। उनकी इस मुलाकात की फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं, जिस पर फैंस ने खूबसूरत प्रतिक्रिया दी है। आइये देखें, ट्विटर पर सक्रिय फैंस ने इस पर कैसे रै दिए हैं:::

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button