IPLNewsSocial

एमएस धोनी को ट्रिब्यूट देते हुए सीएसके ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

Share The Post

एमएस धोनी ने 2008 से 2021 तक आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाली है। इस दौरान उन्होंने 12 सीजन में टीम की कप्तानी की और 11 बार प्लेऑफ तक लेकर गए। चार सीजन में चेन्नई ने ट्रॉफी अपने नाम कि जबकि एक बार वे रनरअप रहे।

आईपीएल के दो सीजन नहीं खेलने के बावजूद चेन्नई ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा प्लेऑफ में पहुंचने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। एमएस धोनी की कप्तानी में खेलते हुए सीएसके का प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा है। इससे पहले कल धोनी ने टीम की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपने का फैसला कर लिया। धोनी के फैसले पर चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ, काशी विश्वनाथन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा:

Advertisement

“एमएस धोनी इसके बारे में विचार कर रहे थे। उन्होंने महसूस किया कि जडेजा को कप्तानी देने का यह सही समय है। उनका मानना है कि जड्डू भी उनके करियर की बेहतरीन फॉर्म में हैं और उनके लिए सीएसके की कप्तानी करने का यह बिल्कुल सही समय है।”

सीएसके ने सोशल मीडिया पर 54 सेकेंड का वीडियो शेयर करते हुए एमएस धोनी को दिया ट्रिब्यूट

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ने के बाद फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर धोनी का एक इमोशनल वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में धोनी के हाल ही के मोमेंट्स को विजय की फिल्म ‘बिगिल’ के एक फेमस डायलॉग के साथ दिखाया गया है जोकि बैकग्राउंड में चल रहा है।

Advertisement

डायलॉग जो तमिल भाषा में है, उस रीजन में बने फुटबॉल खेल (फिल्म में दिखाया गया) के इम्पैक्ट के बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म ने यूथ को गैरकानूनी गतिविधियों को छोड़कर अलग-अलग खेलों में टूर्नामेंट और मैच खेलने की ओर मोड़ दिया। सिर्फ एक बिगिल (सीटी) की शक्ति से, पूरा रीजन बदल गया और यूथ में सुधार हुआ और यही इस तमिल फिल्म का मैसेज है।

धोनी ने बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है। धोनी ने 213 मैचों में चेन्नई की कप्तानी की है जिसमें से टीम को 130 में जीत मिली है जबकि 81 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच टाई हो गया था और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आईपीएल 2022 में नए कप्तान रविंद्र जडेजा कैसा प्रदर्शन करके दिखाते है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button