डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 6.25 करोड़ की रकम में शामिल किया था। इससे पहले वो सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे। इसी वजह से वो और विलियमसन अलग-अलग रास्तों पर चले गए। सनराइजर्स हैदराबाद में इन दोनों की जो सालों से दोस्ती थी वह आज भी बनी हुई है।
कल सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच हुआ था जिसमें दिल्ली की टीम ने 21 रन से मैच को अपने नाम कर लिया था। वहीं अब डेविड वार्नर ने केन विलियमसन को लेकर एक इमोशनल ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो गया है।
जाने डेविड वॉर्नर ने केन विलियमसन के बारे में क्या कहा
टॉस हारकर इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 207 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन डेविड वार्नर ने बनाये। उन्होंने 58 गेंद में 12 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 92 रन की पारी खेली। इसके अलावा रोवमैन पॉवेल ने भी 35 गेंद में 3 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 67 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 186 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बनाये। उन्होंने 34 गेंद में 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से सबसे सबसे ज्यादा विकेट खलील अहमद ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट लिए।
मैच के बाद, वार्नर और विलियमसन मिले और बातचीत की। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने ट्विटर पर विलियमसन के लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा, “मैंने तुम्हें याद किया है भाई।”
दोनों टीमों के अगले मैच कब है
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अगला मैच 8 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ दोपहर 3:30 बजे है। वहीं दिल्ली की टीम अपना अगला मैच 8 मई को शाम 7:30 बजे से है।