IPLNews

इस बड़ी वजह से आईपीएल मेगा नीलामी से दूर हुए बेन स्टोक्स

Share The Post

इंग्लैंड के स्टार ऑल राउंडर बेन स्टोक्स बीते कुछ वर्षों में आईपीएल नीलामी में महंगे प्लेयर में से एक रहे हैं। इस बार होने वाली मेगा नीलामी में भी यही उम्मीद जताई जा रही थी कि स्टोक्स एक बार फिर बड़ी बोली आकर्षित करेंगे।

हालांकि, अब यह ऑल राउंडर इस बार आईपीएल मेगा नीलामी में शामिल नहीं हो रहा है। दरअसल, बेन स्टोक्स ने डेली मिरर से हुई बातचीत में बताया है कि, उन्होंने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। क्योंकि, उनकी प्राथमिकता टेस्ट क्रिकेट है न कि आईपीएल।

Advertisement

हालांकि, बेन स्टोक्स का यह फैसला एक निजी फैसला है। जिसका हर किसी को सम्मान करना चाहिए। लेकिन, यहाँ यह ध्यान देने योग्य बात है कि इंग्लिश ऑलराउंडर ने आईपीएल के बीते सीजन्स में राइजिंग पुणे सुपरजायंट और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल से 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

गौरतलब है कि, बेन स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य और चोट के कारण लंबे समय तक इंग्लैंड टीम से बाहर थे। और, फिर एशेज के लिए आश्चर्यजनक वापसी करते हुए सभी 5 टेस्ट मैच खेले थे। जहाँ उनका प्रदर्शन कुछ नहीं था।

Advertisement

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया के हाथों एशेज सीरीज में करारी हार झेलने के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर थीं कि जो रूट को इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान के रूप में बर्खास्त किया जा सकता है। जिसके बाद, बेन स्टोक्स को कप्तानी के संभावित विकल्प के रूप में देखा जा रहा था। हालांकि, जो रूट ही अब तक इंग्लैंड के कप्तान बने हुए हैं। लेकिन, बेन स्टोक्स इस पद के सबसे बड़े दावेदार हैं।

बेन स्टोक्स के लिए आईपीएल 2017 रहा था बेहद शानदार

जहां तक ​​आईपीएल का सवाल है, आईपीएल 2017 के सीज़न को छोड़कर कोई भी सीजन स्टोक्स के लिए कारगर नहीं रह रहा है। स्टोक्स ने आईपीएल 2017 में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था। हालांकि, फिर कुछ सीजन वह चोट और व्यक्तिगत कारणों से प्रभावित दिखाई दिए हैं।

Advertisement

यदि बेन स्टोक्स अब वास्तव में टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। तो, वह शायद अगले 3 या 4 वर्षों के लिए आईपीएल की नीलामी में दिखाई नहीं देंगे। जोकि, उनके क्रिकेट के करियर का प्राइम टाइम हो सकता है। स्टोक्स से पहले इंग्लैंड के कुछ अन्य प्लेयर्स भी मेगा नीलामी से हट चुके हैं।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button