6 खिलाड़ी जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए सिर्फ 1 आईपीएल सीजन खेला और गायब हो गए
राजस्थान रॉयल्स ने साल 2008 में आईपीएल के उद्धाटन संस्करण का खिताब अपने नाम किया है। लेकिन इसके बाद से उन्हें खिताब जीतने का मौका नहीं मिला। आईपीएल 2022 में वह खिताब जीतने के बहुत करीब पहुंचे लेकिन फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
साल 2008 से अब तक राजस्थान की टीम का कई खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया है। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न और शेन वाटसन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए कई सीजन तक अपना योगदान दिया। लेकिन इस आर्टिकल में राजस्थान रॉयल्स के उन 6 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो सिर्फ 1 सीजन ही टीम के साथ रहे और फिर गायब हो गए।
एस मिधुन
दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज एस मिधुन साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला था और उन्होंने अपने दो अवर में 27 रन खर्च कर दिए थे। जिसके बाद उन्हें फिर कभी खेलने का मौका नहीं मिला।
डार्सी शॉर्ट
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने बिग बैश लीग में अपने शानदर प्रदर्शन के दम पर काफी सुर्खियां बटोरी थी। जसके बाद उन्हें आईपीएल में राजस्थान की टीम में अपने साथ जोड़ा। साल 2018 में डार्सी ने आईपीएल में राजस्थान की टीम का प्रतिनिधित्व किया और 7 मैचों में महज 115 रन ही बना सके। डार्सी का आईपीएल में निराशाजनक प्रदर्शन रहा जिसके बाद उन्हें दोबारा टीम में शामिल नहीं किया गया।
टायरन हेंडरसन
साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर टायरन हेंडरसन को राजस्थान की टीम ने साल 2009 में अपनी टीम में शामिल किया था। उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और इस सीजन में महज 11 रन बनाए औ 2 विकेट झटके थे।
ली कारसेलडाइन
ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड खिलाड़ी ली कारसेलडाइन को राजस्थान की टीम ने साल 2009 में अपने साथ जोड़ा था। उन्हें उस सीजन में 5 मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने 81 रन बनाए थे।
रॉब क्विनी
साल 2009 के सीजन के दौरान रॉब क्विनी को राजस्थान की टीम ने अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने उस सीजन के दौरान कुल 103 रन बनाए थे जिसमें उनके नाम एक अर्धशतक भी शामिल था।
अमित उनियाल
भारत के अनकैप्ड बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अमित उनियाल को राजस्थान की टीम ने साल 2010 के सीजन में अपने साथ जोड़ा था। उन्हें उस सीजन में दो मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें उन्होंने अमबाती रयुडू और सनथ जयासूर्या का विकेट हासिल किया था।