इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स लगातार चार मैच हार चुकी है। आज सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुए मुकाबले में रवींद्र जडेजा कीसीएसके के फैंस यह उम्मीद लगा रहे थे कि उनकी फेवरेट फ्रेंचाइजी शानदार जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में खाता खोलेगी। लेकिन, एक बार फिर फैंस को निराशा हाथ लगी है।
गौरतलब है कि, आईपीएल इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स को शुरुआती चार मैचों में हार का का सामना करना पड़ा है। इससे पहले जब चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में खेल रही थी तो कभी भी इतनी खराब स्थिति नहीं रही है। यहां तक कि सीएसके ने कभी भी शुरुआती दो मैच नहीं हारे हैं जबकि आईपीएल 2022 में लगातार चार मैचों में हार झेलनी पड़ी है।
अब बुरी तरह फ्लॉफ हुआ है सीएसके का बैटिंग आर्डर
इस सीजन सीएसके ने मेगा नीलामी में जिन स्टार्स प्लेयर्स को साइन किया उनमें से कुछ चोटिल हो गए जबकि कुछ आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं। आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप होल्डर रुतुराज गायकवाड़ बुरी तरह से फ़्लॉप रहे हैं और इन चार मैचों में कुल मिलाकर वह सिर्फ 18 रन ही बना सके हैं।
इसके अलावा, ओपनिंग जोड़ी पूरी तरह फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ के ऊपर निर्भर थी लेकिन इस सीजन फाफ आरसीबी के साथ हैं। जबकि, ओपनिंग में रॉबिन उथप्पा को अच्छा स्टार्ट तो मिल रहा है लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं।
मिडिल आर्डर में मोइन अली अच्छा प्रयास कर रहे हैं। लेकिन, अंबाती रायुडू, कप्तान रवींद्र जडेजा, पूर्व कप्तान एमएस धोनी सभी बैट के साथ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, एमएस धोनी शुरुआती दो मैचों में अच्छी लय में दिखे थे लेकिन अब वह भी टॉप आर्डर के फ़्लॉप और मिडिल आर्डर के सपोर्ट न मिलने के कारण दवाब में आकर आउट हो जा रहे हैं।
नहीं मिल रहा गेंदबाजों का साथ
गेंदबाजी की बात करें तो, फ्रेंचाइजी के मेन गेंदबाज दीपक चाहर चोट के चलते अब तक फ्रेंचाइजी से नहीं जुड़ सके हैं। गेंदबाजी में न तो कप्तान जडेजा और न ही मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, मुकेश चौधरी या कोई अन्य भी लय में नजर आ नहीं रहे हैं जिस कारण महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ते ही सीएसके डूबते हुए जहाज की तरह हो गई है।
बहरहाल, आईपीएल इतिहास में बेहद खराब शुरुआत के साथ ही लगातार चार मैच हारने के बाद कप्तान रवींद्र जडेजा की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। इस तस्वीर में जडेजा 4 उंगली दिखाते हुए नजर आ रहे हैं जिसको लेकर फैंस कह रहे हैं कि रवींद्र जडेजा को पहले ही पता था कि सीएसके शुरुआती 4 मैच हारने जा रही है।
देखिए, रवींद्र जडेजा की वायरल तस्वीर:
Jadeja knew how many matches CSK would lose consecutively under his captaincy pic.twitter.com/GB3FMXh4So
Advertisement— Shivani (@meme_ki_diwani) April 9, 2022