इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां संस्करण शुरू होकर सिर्फ 4 मैचों तक ही पहुंचा है। यानी अब भी दो टीमों का मैच होना है। लेकिन, इससे पहले ही इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन से जुड़ी कई भविष्यवाणी सामने आ चुकीं हैं। हाल ही में, सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने प्ले ऑफ के लिए अपनी चार टीमों का नाम बताया था और इसके बाद से अब तक कई दिग्गज इसको लेकर भविष्यवाणी कर चुके हैं। और, अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे मैथ्यू हेडन और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भी भविष्यवाणी कर दी है।
दरअसल, इस आईपीएल में दो नई टीमों के शामिल होने के कारण अब कुल 10 टीमें खिताबी भिड़ंत के लिए आमने-सामने हैं। ऐसे में यह कह पाना कि प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली अंतिम 4 टीमें कौन होंगी यह कह पाना बेहद मुश्किल है। खासतौर से तब जबकि सभी टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर प्लेयर हैं।
गावस्कर और हेडन के विचारों में दिखी काफी समानता
बहरहाल, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन और पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने अपने अनुभव के आधार पर उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो आईपीएल 2022 में प्ले ऑफ तक पहुंचेंगी। इन दोनों ही दिग्गज प्लेयर्स की इस भविष्यवाणी में काफी समानता रही और दोनों ने ही नई फ्रेंचाइजी को प्ले ऑफ तक पहुंचने वाली टीम मानने से इंकार कर दिया।
आईपीएल 2022 के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली टीमों का नाम लेते हए सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को पहले स्थान पर रखा है। इसके बाद, गावस्कर ने कहा है कि, दिल्ली कैपिटल्स ने बीते दो सीजन में काफी तरक्की है, इसलिए दिल्ली दूसरी टीम हो सकती है जो प्ले ऑफ तक पहुंचेगी। इसके बाद, उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि केकेआर का नाम होना चाहिए क्योंकि वह भी एक बेहतरीन टीम है और मुझे जडेजा से काफी उम्मीदे हैं इसलिए मैं कह सकता हूँ कि चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ में पहुंचेगी।
मैथ्यू हेडन ने मुंबई इंडियंस को नहीं दी जगह
यदि मैथ्यू हेडन की बात करें तो उन्होंने कहा है कि, चेन्नई सुपर किंग्स प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम होगी। इसके बाद, दिल्ली कैपिटल्स और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स का नाम लेना चाहूंगा। पिछले सीजन की तरह इस बार भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास प्ले ऑफ में पहुंचने का अच्छा मौका होगा और वो पहुंचेगी।
गौरतलब है कि, एक ओर जहाँ सुनील गावस्कर ने 5 बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2022 के प्ले ऑफ में पहुंचने वाली टीम बताया तो वहीं मैथ्यू हेडन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि मुंबई इस सीजन प्ले ऑफ तक पहुंचेगी।