ICC EventsNews

टी 20 वर्ल्ड कप 2021: न्यूजीलैंड से हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत

Share The Post

कल न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद भारत के फैंस काफी नाखुश हैं और होना भी चाहिए, क्योंकि वर्ल्ड कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में अगर 2 लगातार करारी हार मिल जाए, तो किसी भी टीम के फैंस नाराज और हताश होंगे. न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार से पहले भारतीय टीम पाकिस्तान से पहले ही 10 विकेटों से हार चुकी थी.

अब दूसरी हार के साथ भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है, पर अभी भारतीय फैंस को पूरी तरह निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत के पास अभी भी टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने का मौका है. हालांकि वो मौका कई समीकरणों पर आधारित है और ऐसा संभव है कि वो सभी समीकरण भारत के पक्ष में ना जाएं, पर गणित के आधार पर भारत अब भी प्रतियोगिता से बाहर नहीं हुआ है.

Advertisement

भारत को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत की जरूरत

भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि भारत बुधवार को होने वाले मैच में अफ़ग़ानिस्तान को बड़े अंतर से हराए और उसके बाद ये उम्मीद करे कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड को हराए. पर भारत को ये भी उम्मीद करनी होगा कि अफ़ग़ानिस्तान न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से ना हराए, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो अफ़ग़ानिस्तान का नेट रन रेट और ऊपर चला जाएगा, जो भारत के लिए अच्छा नहीं होगा.

अगर भारत अफ़ग़ानिस्तान को बड़े अंतर से हराने में कामयाब हो जाता है और अफ़ग़ानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का रिजल्ट भी भारत के अनुसार जाता है, उसके बाद भारत को स्कॉटलैंड और नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा और ऐसा करना भारत के लिए बहुत हद तक संभव है क्योंकि प्रतिभा और क्षमता के आधार पर भारतीय टीम उन 2 टीमों से कम से कम कागज पर कहीं आगे दिखती है. वैसे टी 20 क्रिकेट का ऐसा प्रारूप है जहां अपने दिन पर कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है.

Advertisement

भारतीय फैंस तो ये उम्मीद रखेंगे कि ये सभी समीकरण भारत के पक्ष में जाए और भारत चमत्कारिक रूप से टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हो.

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button