टी 20 वर्ल्ड कप 2021: न्यूजीलैंड से हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है भारत
कल न्यूजीलैंड के हाथों मिली करारी हार के बाद भारत के फैंस काफी नाखुश हैं और होना भी चाहिए, क्योंकि वर्ल्ड कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में अगर 2 लगातार करारी हार मिल जाए, तो किसी भी टीम के फैंस नाराज और हताश होंगे. न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार से पहले भारतीय टीम पाकिस्तान से पहले ही 10 विकेटों से हार चुकी थी.
अब दूसरी हार के साथ भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है, पर अभी भारतीय फैंस को पूरी तरह निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत के पास अभी भी टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने का मौका है. हालांकि वो मौका कई समीकरणों पर आधारित है और ऐसा संभव है कि वो सभी समीकरण भारत के पक्ष में ना जाएं, पर गणित के आधार पर भारत अब भी प्रतियोगिता से बाहर नहीं हुआ है.
भारत को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत की जरूरत
भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी ये है कि भारत बुधवार को होने वाले मैच में अफ़ग़ानिस्तान को बड़े अंतर से हराए और उसके बाद ये उम्मीद करे कि अफ़ग़ानिस्तान की टीम अपने अगले मैच में न्यूजीलैंड को हराए. पर भारत को ये भी उम्मीद करनी होगा कि अफ़ग़ानिस्तान न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से ना हराए, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो अफ़ग़ानिस्तान का नेट रन रेट और ऊपर चला जाएगा, जो भारत के लिए अच्छा नहीं होगा.
अगर भारत अफ़ग़ानिस्तान को बड़े अंतर से हराने में कामयाब हो जाता है और अफ़ग़ानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच का रिजल्ट भी भारत के अनुसार जाता है, उसके बाद भारत को स्कॉटलैंड और नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा और ऐसा करना भारत के लिए बहुत हद तक संभव है क्योंकि प्रतिभा और क्षमता के आधार पर भारतीय टीम उन 2 टीमों से कम से कम कागज पर कहीं आगे दिखती है. वैसे टी 20 क्रिकेट का ऐसा प्रारूप है जहां अपने दिन पर कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है.
भारतीय फैंस तो ये उम्मीद रखेंगे कि ये सभी समीकरण भारत के पक्ष में जाए और भारत चमत्कारिक रूप से टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हो.