FeatureIPL

वो भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में ऑरेंज कैप अपने नाम की है

Share The Post

इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक 14 संस्करण खेले जा चुके हैं। आईपीएल के शुरुआती सीजन में व्यक्तिगत आकड़ों पर विदेशी बल्लेबाजों का ही दबदबा रहा है। हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यह पहलू अब धीरे-धीरे बदल रहा है। इस आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसकी बदौलत भारतीय बल्लेबाज ने ही इस सीजन ऑरेंज कैप में भी कब्जा किया है।

आइये, एक नज़र डालते हैं आईपीएल के 14 वर्षों के इतिहास में अब तक किन भारतीय बल्लेबाजों ने ऑरेंज कैप अपने नाम की है।

Advertisement

1.) सचिन तेंदुलकर:

क्रिकेट के प्रत्येक रिकॉर्ड में क्रिकेट के भगवाम सचिन तेंदुलकर का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा हुआ है। आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले भारतीयों की इस सूची में शामिल होने वाले सचिन पहले खिलाड़ी हैं। आईपीएल के शुरुआती दो सीजन में सचिन तेंदुलकर चोट के कारण अधिक मैच नही खेल सके थे। साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट भी बहुत कम खेला था।

लेकिन, सचिन ने जब यह समझा कि, टी-20 क्रिकेट का भविष्य लंबा होने वाला है तब उन्होंने अपनी तकनीक और कौशल से खुद को आईपीएल के अनुकूल बना लिया। जिसके बाद उन्होंने दिखाया कि टी-20 क्रिकेट  मेंकेवल बड़ी हिटिंग के बल पर दबदबा नही बनाया जा सकता। बल्कि, तकनीक और प्लेसमेंट का अभी भी बड़ा महत्व है। सचिन ने आईपीएल-2010 में 47.53 के औसत और 132.61 के शानदार स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए थे। जिसमें 89 रन के अधिकतम स्कोर के साथ 5 अर्धशतक शामिल हैं।

Advertisement

2.) रॉबिन उथप्पा:

आईपीएल के कुछ सीजन को छोड़ दिया जाए तो रॉबिन उथप्पा ने हमेशा ही अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। आईपीएल 2014 में उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया था। इस सीजन वह शानदार फॉर्म से गुजर रहे थे और उन्होंने 660 रन बनाए थे। जिसमें 5 शतक शामिल भी शामिल थे।

आईपीएल में यह पहला मौका था जब किसी ऑरेंज कैप विजेता ने आईपीएल ट्रॉफी को भी हासिल किया था।गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने और ऑरेंज कैप जीतने के बाद उथप्पा को टीम इंडिया में वापसी का मौका भी मिला था। हालांकि, वह इस मौके को भुना नही पाए थे।

Advertisement

3.) विराट कोहली:

आईपीएल के अब तक के चौदह संस्करण में से आईपीएल-2014 में विराट कोहली का प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा है। वर्तमान भारतीय कप्तान ने उस सीजन में एक सपना देखा था विराट कोहली आईपीएल के 7वें संस्करण में न केवल बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे बल्कि उनकी तकनीक में भी बेहतरीन विकास दिखाई दे रहा था।

आईपीएल-2014 में विराट ने हर गेंदबाज के विरुद्ध जमकर रन बनाए थे। चाहे वह तेज गेंदबाजी आक्रमण हो या फिर स्पिनर हर किसी के लिए विराट रन मशीन की तरह हो गए थे। विराट कोहली ने उस सीजन 16 मैचों में 81.08 की औसत और 152.03 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 973 रन बनाए थे। विराट कोहली की शानदार पारियों की बदौलत ही आरसीबी आईपीएल-2014 के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, वह फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने से चूक गए जिस कारण फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

Advertisement

4.) केएल राहुल:

केएल राहुल हाल के वर्षों में आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं। आईपीएल 2018 और 2019 दोनों में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद, केएल राहुल ने शानदार निरंतरता के साथ यूएई में हुए आईपीएल-2020 में ऑरेंज कैप जीती। केएल राहुल का यह प्रदर्शन कई मायने में खास था। अव्वल तो यह कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट का बल्लेबाज माना जाता था लेकिन उन्होंने अपने क्लास और फॉर्म से यह दर्शाया कि वह तीनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं।

हालांकि केएल ने कम स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, जिसके लिए उन्हें आमतौर पर जाना जाता है। हालांकि, राहुल की इस बल्लेबाजी पर उनकी आलोचना नही की गई। क्योंकि, वह मध्यक्रम के बल्लेबाज थे और उन्होंने पंजाब किंग्स के बैटिंग ऑर्डर को ध्यान में रखते हुए ही बल्लेबाजी की थी। राहुल ने आईपीएल-2020 में 129.34 के स्ट्राइक रेट और 55.83 के औसत से 670 रन बनाए थे। जिसमें एक शतक भी शामिल था।

Advertisement

5.) रुतुराज गायकवाड़:

आईपीएल इतिहास में ऑरेंज कैप जीतने वाले भारतीयों की इस सूची में रुतुराज गायकवाड़ का नाम एक दम नया है। चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज ने सीजन की शुरुआत एक अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में की थी। लेकिन, आईपीएल में शानदार फॉर्म के चलते उन्हें इंडियन क्रिकेट टीम में भी जगह हासिल हुई। कोरोना के कारण जब आईपीएल रोका गया था उस दौरान उन्हें भारत की ओर से पदार्पण भी किया था।

इसके बाद, आईपीएल के दूसरा चरण जब यूएई में खेला जा रहा था तब उन्होंने बतौर कैप्ड प्लेयर वापसी करते जमकर धमाल मचाया। रुतुराज ने आईपीएल के 16 मुकाबलों में 45.35 की औसत और 136.26 के स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए। रुतुराज गायकवाड़ ने पॉवर प्ले में सिर्फ खराब गेंदों को ही नसीहत दी लेकिन बीच के ओवरों में उन्हें खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी की। रुतुराज ने राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध हुए मैच में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर अपना आईपीएल का पहला शतक भी पूरा किया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button