आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच के साथ होने जा रही है। वहीं शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने नए कप्तान की घोषणा भी कर दी है। विराट कोहली की जगह फाफ डु प्लेसिस अब कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। इसके साथ ही अब सभी टीमों द्वारा कप्तानों का ऐलान किया जा चुका हैं।
इस सीजन में एक दिलचस्प चीज देखने को मिलेगी। जो पिछले सीजन में एक ही टीम में थे वो अब इस सीजन में कप्तान के रूप -दूसरे के सामने होंगे। तो आज हम आपको आठ फॉर्मर टीम मेट्स के बारे में बताने जा रहे है जो आईपीएल 2022 में कप्तान के रूप में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए तैयार है।
1) एमएस धोनी- फाफ डु प्लेसिस
एमएस धोनी और फाफ डु प्लेसिस फॉर्मर टीम मेट्स की इस लिस्ट में शामिल है जो आईपीएल 2022 में कप्तान के रूप में एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाले है। दोनों खिलाड़ी चेन्नई के लिए काफी समय तक खेले है। इसके अलावा ये दोनों दो साल के लिए राइजिंग पुणे सुपरजायंट में भी एक साथ खेले थे।
फाफ डु प्लेसिस पिछले कुछ सीजन से चेन्नई के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। वो 2020 में उनके सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। वहीं आईपीएल 2021 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। हालांकि मेगा नीलामी में चेन्नई ने उन्हें अपनी टीम में दोबारा शामिल करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। फाफ को आरसीबी ने खरीद लिया और उन्हें कप्तान भी बना दिया है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आईपीएल 2022 में आरसीबी और सीएसके के मैच में कौन बाजी मारता है।
2) रोहित शर्मा- हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल में अपना डेब्यू मुंबई इंडियंस की तरफ से किया था तब से लेकर 2021 के आईपीएल तक वो इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेले है। मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए ही उन्होंने भारतीय टीम में ऑलराउंडर के रूप में अपनी जगह बनाई थी। उनके प्रदर्शन में में इतना निखार इस वजह से आया क्योंकि वो आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रहे थे। हालांकि आईपीएल 2022 में ये दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगे।
मेगा नीलामी से पहले नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल कर लिया और उन्हें कप्तान भी बना दिया। इसका मतलब है कि आईपीएल 2022 में हार्दिक और रोहित कप्तान के रूप में आपस में भिड़ने को तैयार है।
3) ऋषभ पंत- श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की कप्तानी की स्थिति अब तक काफी दिलचस्प रही है। पंत जहां अय्यर की कप्तानी में खेल चुके हैं वहीं अय्यर भी ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल चुके हैं। हालाँकि दिल्ली कैपिटल्स ने भविष्य के लिए पंत को कप्तान बनाये रखने का फैसला किया था।
अय्यर को केकेआर ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में खरीद लिया था और उन्हें कप्तान बना दिया था। अब ये दोनों युवा खिलाड़ी कप्तान के रूप में आपस में भिड़ेंगे। यह भी दिलचस्प रहेगा कि कौन कप्तान के रूप में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करके दिखाता है क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों को आने वाले समय में भारतीय टीम के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।
4) केएल राहुल- मयंक अग्रवाल
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने भी फॉर्मर टीम मेट्स की इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है। ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2022 में कप्तान के रूप में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे। मैदान के बाहर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल बहुत अच्छे दोस्त है।
राहुल अब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कप्तान है और उनके सबसे अच्छे दोस्त मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स के कप्तान है। इससे पहले पंजाब के कप्तान केएल राहुल ही थे। एलएसजी और पीबीकेएस के पास इस बार अच्छे खिलाड़ी है। अब इन दो अच्छे दोस्तों में कौन बाजी मारेगा ये बहुत जल्द पता चल जाएगा।
Some Interesting clashes in IPL
Dhoni vs Faf
AdvertisementRohit vs Hardik
Shreyas vs Pant
AdvertisementRahul vs Mayank
— Broken Cricket (@BrokenCricket) March 12, 2022
Advertisement