Feature

आईपीएल में आरसीबी द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन

Share The Post

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल इतिहास की उन तीन टीमों में से एक है जिन्होंने आज तक आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है। हम सालों से देखते आ रहे हैं कि आरसीबी ऑक्शन के पहले अपने कई खिलाडियों रिलीज कर देती है। आगे चलकर वह खिलाड़ी जिस भी टीम में जाते हैं वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं।

वैसा ही आपने इस साल की नीलामी में भी देखा कि किस प्रकार बैंगलोर का प्रदर्शन पिछले आईपीएल में बढ़िया रहा मगर फिर भी उन्होंने इस साल काफी अच्छे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया। बेंगलुरु ने आज तक ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज किया है कि उनको लेकर भी एक बेहतरीन टीम बनाई जा सकती है।

Advertisement

तो आइए नजर डालते हैं आरसीबी द्वारा रिलीज खिलाड़ियों की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन पर :

सलामी बल्लेबाज – केएल राहुल और क्रिस गेल

आरसीबी ने 2018 के मेगा ऑक्शन के पहले क्रिस गेल और केएल राहुल को रिलीज कर दिया था और उनके लिए आरटीएम कार्ड का भी इस्तेमाल नहीं किया। यह दोनों ही खिलाड़ी किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा खरीदे गए और वहां जाकर कमाल कर रहे हैं। खासकर केएल राहुल जो अलग ही स्तर के खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने पिछले तीनों सीजन में ही 1902 रन बनाए हैं।

Advertisement

क्रिस गेल जो अब 41 वर्ष के हो गए हैं अभी तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्हें मैच जिता रहे हैं। एक मजबूत आईपीएल टीम के लिए केएल राहुल और क्रिस गेल सलामी बल्लेबाज के रूप में बेहद आक्रमक और बेहतरीन विकल्प है और हर टीम इन्हें अपने साथ जोड़ना अवश्य ही चाहेगी।

मिडिल ऑर्डर – जैक कैलिस, मनीष पांडे और मार्कस स्टोइनिस

शुरुआती तीन सीजन में जैक कैलिस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हुआ करते थे मगर आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया। इसके चलते वह कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े और उन्हें 2012 और 2014 में केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। कैलिस मिडल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक थे और उन्होंने केकेआर के लिए बल्ले के साथ साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर मनीष पांडे ने रिलीज किए जाने के बाद केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीमों के लिए ही बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Advertisement

आरसीबी ने मार्कस स्टोइनिस को पिछले ऑक्शन के पहले रिलीज किया और फिर उन्हें जैसे ही दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा तो मानो उनकी किस्मत ही बदल गई। 2020 में हुए आईपीएल में स्टोइनिस ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया।

यह तीनों ही बल्लेबाज बहुत बेहतरीन हैं और किसी भी टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में एक बेहतरीन विकल्प साबित होंगे।

Advertisement

विकेट कीपर और ऑलराउंडर – दिनेश कार्तिक, शिवम दुबे

दिनेश कार्तिक 2015 में आरसीबी का हिस्सा थे। 2017 सीजन से ही कार्तिक आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करते आए है हालांकि 2020 में उन्हें रन बनाने में काफी संघर्ष करना पड़ा। वह एक बेहतरीन फिनिशर है जो किसी भी T20 टीम में 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए बेहतरीन विकल्प है।

शिवम दुबे को आरसीबी ने इसी वर्ष की नीलामी के पहले रिलीज किया जो कि काफी चौका देने वाला निर्णय था। उन्होंने आरसीबी के लिए आईपीएल में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया है। दुबे में बेहतरीन बल्लेबाजी करने की क्षमता है और उनके जैसा दूसरा भारतीय खिलाड़ी ढूंढना आरसीबी के लिए काफी मुश्किल काम होगा।

Advertisement

गेंदबाज – मुरली कार्तिक, अनिल कुंबले , मिचेल स्टार्क और जहीर खान

अनिल कुंबले जिन्होंने अपनी कप्तानी में आरसीबी को 2009 के आईपीएल फाइनल में प्रवेश करवाया था। पर उन्हें 2010 की नीलामी के बाद रिलीज कर दिया गया और अगले साल हुए ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। कुंबले ने आरसीबी के लिए बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ शानदार कप्तानी भी की है।

मिचेल स्टार्क से तो आप सभी वाकिफ होंगे। आज के समय के सबसे खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल में किसी समय आरसीबी का हिस्सा हुआ करते थे लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया गया। स्टार्क के साथ ही इस टीम में जहीर भी होंगे। जहीर खान का आईपीएल रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराना बखूबी जानते हैं। वहीं दूसरे स्पिन गेंदबाजका जिम्मा मुरली कार्तिक संभाल सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button