Feature

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच (MoM) अवार्ड जीतने वाले 5 खिलाड़ी

Share The Post

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनियां की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग है। यहां टीमें दुनियांभर के बड़े-बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों पर काफी पैसे खर्च करती हैं। यह खिलाड़ी भी आईपीएल (IPL) में आये दिन खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को मैच में जीत दिलाते रहते हैं। ऐसे ही मैच जिताऊ खिलाड़ी मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) खिताब अपने नाम करते हैं।

कहा जाता हैं कि टीम की जीत सामूहिक प्रयासों से होती है। इसके बावजूद आईपीएल में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जो अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने में सफल रहते हैं। आज उन खिलाड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने अपने शानदार खेल के जरिये, अपनी टीम को सिर्फ मैच ही नहीं जिताया बल्कि कई बार मैन ऑफ द मैच का खिताब भी जीता है।

Advertisement

आइये एक नजर डालते हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच (MoM) जीतने वाले Top 5 खिलाड़ियों पर:

5. महेंद्र सिंह धोनी

इस सूची में 5वें नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) हैं। कैप्टन कूल एमएस धोनी ने इस दौरान 17 बार मैन ऑफ द मैच (MoM) खिताब को अपने नाम किया है। धोनी का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर 84* रन है। उनके नेतृत्व में सीएसके ने 3 बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है।

Advertisement

4. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) आईपीएल के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी हैं। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी करते हुए वॉर्नर ने 2016 में आईपीएल का खिताब अपनी टीम को दिलाया  है। बल्लेबाजी के दौरान अपने बेखौफ अंदाज के लिए मशहूर वॉर्नर ने इस दौरान 17 बार Man of the Match का अवॉर्ड जीता है।

3. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। उन्होंने कई बार अपनी शानदार बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस (MI) को मैच जिताये हैं।  इस दौरान रोहित ने कुल 17 बार मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) का पुरस्कार अपने नाम किया है। साथ ही साथ, रोहित शर्मा 5 बार आईपीएल का खिताब जीतकर सबसे सफल कप्तान भी साबित हुए हैं।

Advertisement

2. क्रिस गेल

वेस्टइंडीज (Windies) के दिग्गज़ बल्लेबाज़ क्रिस गेल को IPL का सबसे विस्फोटक खिलाड़ी माना जाता रहा है। दुनिया उन्हें यूनिवर्स बॉस के नाम से भी जानती है। बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए मशहूर गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल की 124 पारियों में 151.02 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 4484 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 326 छक्के लगाए हैं। गेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा, कुल 21 बार, मैन ऑफ द मैच (MoM) का खिताब हासिल किया है।

1. एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) को मिस्टर 360 के नाम से भी जाना जाता है। मैदान के चारों ओर शॉट लगाने में डिविलियर्स महारथ हासिल है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए अभी तक डिविलियर्स सबसे  ज्यादा 23 बार मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Utkarsh Mishra

Utkarsh Mishra is a professional content writer in sports domain and currently works as the Editor in Chief of Cricket Ki Baat.

Related Articles

Back to top button