Feature

टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया के वो खिलाड़ी जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मैच नही खेला

Share The Post

भारत और पाकिस्तान के बीच की प्रतिद्वंदता किसी से छिपी नही है। चाहे यह सीमा पार की बात हो या फिर क्रिकेट के मैदान की। क्रिकेट में जब भी दोनों टीमों का आमना सामना होता है, खेल प्रेमियों की इसमें दिलचस्पी बढ़ जाती है। चूंकि, शीघ्र ही आईसीसी टी-20 विश्वकप शुरू होने जा रहा है। इसलिए भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की चर्चा करना स्वाभाविक है।

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला साल 2019 के विश्वकप में हुआ था। तब से दो साल से अधिक का समय बीत बीत चुका है और अब भारत-पाकिस्तान आमने सामने होने के बेताब नज़र आ रहे हैं।

Advertisement

आईसीसी टी-20 विश्वकप में भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। दिलचस्प है कि, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईप्रोफाइल मैच को आईसीसी ने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही शेड्यूल किया है। यानि कि आगामी 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

चूंकि, टी-20 विश्वकप के लिए जिस भारतीय टीम का ऐलान किया गया है वह युवाओं से भरी हुई है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि कई खिलाड़ी पहली बार किसी विश्वकप में शामिल होंगे। साथ ही, कई ऐसे प्लेयर भी होंगे जिन्होंने पाकिस्तान के विरुद्ध आज तक कोई भी मैच नही खेला हो।

Advertisement

आइये, एक नजर डालते हैं ऐसे खिलाड़ियों पर जो आईसीसी टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान के विरुद्ध अपना पहला मैच खेल सकते हैं।

1.) राहुल चाहर:

भारतीय लेग स्पिनर राहुल चाहर को टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम में चुना जाना हर किसी के लिए आश्चर्य की बात है। संभव है कि, राहुल चाहर को भी सुखद आश्चर्य हुआ हो। साल 2019 में भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले राहुल चाहर ने अब तक मात्र 5 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेले हैं। जिनमें, उन्होंने 7.61 की इकॉनमी से 7 विकेट झटके हैं।

Advertisement

इसके अलावा, राहुल चाहर ने एक दिवसीय मैच में इसी वर्ष डेब्यू किया था और अब तक मात्र एक ही वनडे खेला है। जिसमें उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे। राहुल चाहर अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हैं। संभव है कि पाकिस्तान के खिलाफ हहोने वाले मैच में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी हों।

2.) ईशान किशन:

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भारतीय टीम में बतौर बैक-अप विकेटकीपर चुना गया है। यानि कि यदि ऋषभ पंत यदि चोटिल होते हैं या फिर उनका बल्ला खामोश होता है तब ईशान किशन को टीम में जगह मिल सकती है।

Advertisement

हालांकि, इसका मतलब यह कतई नही है कि, ऋषभ पंत के साथ टीम में नही हो सकते। लेकिन, ईशान और ऋषभ का एक साथ टीम में होने की संभवनाएं नही हैं जब तक कि टॉप ऑर्डर का कोई अन्य बल्लेबाज चोटिल न हो या फिर खराब फॉर्म में हो।

ईशान किशन ने अब तक भारत की ओर से मात्र तीन टी-20 मैच खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 40 की औसत से 80 रन ही निकले हैं। यदि ऋषभ पन्त पूरी तरह से फिट होते हैं तो पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच में ईशान किशन के होने की संभावना नही है।

Advertisement

3.) ऋषभ पंत:

ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ असाधारण रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 24 अक्टूबर को उनके पास पाकिस्तान के खिलाफ होने मैच में पहली बार देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका होगा। आईपीएल में ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे थे।

चूंकि, पाकिस्तान के साथ होने वाला मुकाबला दुबई में होना है जहाँ पंत ने आईपीएल के कई मैच खेले हैं। ऐसे में उनके पास दुबई के ग्राउंड में खेलने का अनुभव भी है इसलिए उनका टीम में होना तय माना जा रहा है। ऋषभ पंत ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अब तक 33 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। जिनमें उन्होंने 21.3 के औसत व 123.1 के स्ट्राइक ररेट से 512 रन बनाए हैं।

Advertisement

4.) शार्दुल ठाकुर:

आईसीसी टी-20 विश्वकप की टीम का जब ऐलान किया गया था। तब, शार्दुल ठाकुर को उसमें स्थान नही दिया गया था। जबकि, उन्होंने पिछले कुछ महीनों में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन, आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने के कारण उन्हें अक्षर पटेल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है।

शार्दुल ने भारत की ओर से अब तक 22 टी-20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। जिनमें उन्होंने, 9.11 की इकॉनमी से 31 विकेट भी हासिल किए हैं। मुख्य रूप से तेज गेंदबाज शार्दुल ने हालिया मौकों पर अपनी बल्लेबाजी का जौहर भी दिखाया है। हालांकि, उन्हें अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में बल्लेबाजी का अधिक मौका हासिल नही हुआ है। शार्दुल पाकिस्तान के साथ होने वाले हाई प्रोफाइल मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

Advertisement

5.) वरुण चक्रवर्ती:

मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए ‘एक्स-फैक्टर’ खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलने वाले वरुण शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं। जब उन्हें विकेट हासिल नही हुए हैं तब भी उन्होंने सधी हुई गेंदबाजी करके हर किसी को प्रभावित किया है।

युवा गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने इसी वर्ष जुलाई ने श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था। लेग स्पिनर वरुण ने अब तक मात्र 3 टी-20 मैच ही खेले हैं। जिनमें उन्हें 2 सफलताएं प्राप्त हुईं थीं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उनका नाम पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में रखा जाता है या नहीं।

Advertisement

6.) सूर्यकुमार यादव:

मुंबई इंडियंस के सुपर स्टार सूर्यकुमार यादव आईपीएल में अच्छे फॉर्म में नही रहे हैं। लेकिन आखिरी लीग में उन्होंने फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार पारी खेली थी। इस बात की चर्चाएं पहले ही थीं कि सूर्यकुमार यादव को टी-20 विश्वकप में शामिल किया जाएगा।

लेकिन, आईपीएल में जब वह ख़राब फॉर्म में जूझ रहे थे तब ऐसा कहा गया कि उन्हें विश्वकप स्क्वॉड से बाहर कर दिया जाएगा। हालांकि वह अब टीम इंडिया का हिस्सा बने हुए हैं। सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए 4 टी-20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें उन्होंने 46.3 के औसत व 169.5 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं। चूंकि, मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार एक अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। इसलिए, पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button