मैच में बहुत दबाव में रन बनाना एक ऐसी स्किल्सहोती है जिसमें बहुत कम लोग ही टी20 में महारत हासिल कर पाए हैं। विशेष रूप से डेथ ओवर्स में जब कोई खिलाड़ी एक डॉट बॉल भी नहीं खेल सकता हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग में कई बार ऐसा देखने को मिला है जब खिलाड़ियों ने टी20 मैच की अंतिम कुछ गेंदों में ढेर सारे रनों का पीछा करते हुए टीम को जीत दिलाई है। तो उसी चीज को लेकर आज हम आपको आईपीएल इतिहास में अंतिम चार गेंदों में अब तक के सबसे ज्यादा रनों का पीछा करते हुए टीम को जिताने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है।
आईपीएल में आखिरी चार गेंदों में बनाये गए सबसे ज्यादा रन
यहां आईपीएल इतिहास में आखिरी चार गेंदों में अब तक सबसे ज्यादा रन का पीछा करते हुए टीम को जिताने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट दी गयी है।
- 17- गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स, 2022 (राहुल तेवतिया और )
- 16- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वारियर्स इंडिया, 2012 (एब डिविलियर्स और सौरभ तिवारी)
- 16- राइजिंग पुणे सुपरजायंट बनाम पंजाब किंग्स, 2016 (एमएस धोनी)
- 16- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस, 2022 (एमएस धोनी)
आईपीएल 2022 में 17 रनों का पीछा करते हुए गुजरात की टीम लगभग हार की कगार पर थी। ओडियन स्मिथ गेंदबाज थे। हालांकि राहुल तेवतिया ने अंतिम दो गेंदों में लगातार दो छक्के लगाकर टीम को बेहतरीन जीत दिला दी। डेविड मिलर ने भी इस ओवर में एक बाउंड्री लगाते हुए अपना योगदान दिया था।
आरसीबी 2012 में जीत के लिए स्ट्रगल कर रही थी और वो 183 रनों का पीछा कर रही थी। उस मैच में एबीडी और तिवारी ने अंतिम कुछ गेंदों में टीम को शानदार जीत दिलाई।
एमएस धोनी ने अकेले आईपीएल मैच की आखिरी चार गेंदों में 16 रन दो बार बनाकर दिखाए है। 2016 में जब धोनी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम का हिस्सा थे और उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ यह कारनामा करके दिखाया था। उन्होंने अक्षर पटेल की अंतिम 4 गेंदों पर 16 रन बना दिए थे।
वहीं आईपीएल 2022 में हाल ही में उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह करके दिखाया था। उन्होंने पारी का आखिरी ओवर करने आये जयदेव उनादकट की अंतिम 4 गेंदों में 16 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को बेहतरीन जीत दिला दी।