वो गेंदबाज जिन्होंने टी-20 विश्वकप में हैट्रिक प्राप्त की है
किसी भी मैच में हैट्रिक हासिल करना बहुमूल्य होता है। चाहे वह टेस्ट क्रिकेट हो या फिर वनडे और टी-20। टी-20 क्रिकेट में हैट्रिक लेना किसी शतक से कम नही होता है। क्योंकि तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट हासिल करने के बाद विपक्षी टीम के लगभग 30% बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके होते हैं।
टी-20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 23 हैट्रिक ली गई हैं। इनमें से तीन हैट्रिक टी-20 वर्ल्डकप में सामने आई हैं। आज के इस लेख में, हम उन गेंदबाजों पर एक नज़र डालते हैं जिन्होंने अब तक टी-20 विश्वकप के इतिहास में हैट्रिक हासिल की है।
1.) ब्रेट ली:
ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के सामने बांग्लादेश 82 पर तीन विकेट खोने के बाद भी मजबूत स्थिति की ओर बढ़ रहा था। लेकिन, इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने ब्रेट ली गेंद थमा दी। जिसके बाद बांग्लादेश का बल्लेबाजी लाइन-अप तास के पत्तों की तरह भरभराकर ढह गया।
इस मैच में ब्रेट ली की हैट्रिक के बाद बांग्लादेश महज 123 रन पर ही सीमित रह गया था। ब्रेट ली अपनी इस हैट्रिक में शाकिब अल हसन को एडम गिलक्रिस्ट के हाथों कैच आउट करा दिया था। जबकि मशरफे को बोल्ड और आलोक कपाली एलबीडब्ल्यू हो गए थे। बांग्लादेश द्वारा दिए गए 124 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ एक विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच आसानी से जीत लिया था।
2.) कर्टिस कैंपर:
टी-20 वर्ल्डकप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों की इस लिस्ट में दूसरा नाम कर्टिस कैंपर का है। उन्होंने न केवल हैट्रिक ली, बल्कि लगातार चार गेंदों में चार विकेट लेकर विपक्षी टीम की बल्लेबाजी को नेस्तनाबूद कर दिया था। दिलचस्प यह है कि, आयरलैंड के इस ऑल राउंडर ने इस मैच से पहले अपने टी-20 करियर में कुल 3 विकेट ही हासिल किए थे।
कर्टिस कैंपर ने अपने पहले विकेट के रूप में कॉलिन एकरमैन को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। जबकि अगले दो विकेट रयान टेन डोशेट और स्कॉट एडवर्ड्स, एलबीडब्ल्यू के रूप में कैंपर का शिकार बने। आयरलैंड के ऑल राउंडर अबुधाबी में खेले जा रहे उस मैच में इतिहास रच चुके थे। लेकिन, उन्होंने एक और कीर्तिमान रचते हुए ओवर की पांचवी गेंद पर रूलोफ वैन डेर मेरवे को बोल्ड कर दिया। इसके साथ वह टी-20 विश्वकप में चार गेंदों में चार विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
3.) वनिन्दु हसरंगा:
श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा बहुत ही कम समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी-20 गेंदबाजों में से एक बन गए हैं। इतना ही नही, वह टी-20 विश्वकप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज भी गए हैं। हसरंगा ने यूनाइटेड अरब अमीरात यानि यूएई के शारजाह में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के मध्य खेले गए मैच में यह हैट्रिक अपने नाम की।
वानिंदु हसरंगा ने अपनी यह हैट्रिक दो ओवरों में पूरी की। उन्हें हैट्रिक का पहला विकेट 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल हुआ था। जबकि, अगले दो विकेट 18वें ओवर की पहली दो गेंदों पर प्राप्त हुए थे। हसरंगा की इस हैट्रिक ने श्रीलंका को मैच में वापसी करा दी थी। लेकिन, आखिरी दो ओवरों में डेविड मिलर और कगिसो रबाडा की बेहतरीन बल्लेबाजी के कारण श्रीलंका को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।