FeatureStats

रोहित शर्मा के अलावा ये 4 खिलाड़ी भी बतौर कप्तान जीत चुके है शुरूआती दो टेस्ट मैच

Share The Post

भारत और श्रीलंका के बीच हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। यह बतौर कप्तान रोहित शर्मा की पहली टेस्ट सीरीज थी और इस सीरीज के साथ वो उन भारतीय कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए है जिन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले दो टेस्ट मैच जीते है।

तो आज हम आपको उन 4 भारतीय कप्तानों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने रोहित शर्मा से पहले शुरुआत में दो टेस्ट मैच जीतने का कारनामा करके दिखाया है।

Advertisement

1. सचिन तेंदुलकर

सचिन ने पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी 1996 में संभाली थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान अपने पहले टेस्ट को 7 विकेट से जीत लिया था। उसके बाद साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट मैच में 64 रन से मात दे दी थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को मिला था। उन्होंने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 8 विकेट अपने नाम किये थे।

सचिन ने भारत की 25 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें से टीम को मात्र 4 में जीत और 9 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 12 मैच ड्रा पर छूटे है। सचिन जितने शानदार खिलाड़ी साबित हुए लेकिन उतने अच्छे कप्तान नहीं बन पाए।

Advertisement

2. सौरव गांगुली

सौरव गांगुली की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। उन्होंने पहली बार टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी बांग्लादेश के खिलाफ की थी और इस मैच को भारतीय टीम ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया था। वहीं बतौर कप्तान उन्होंने दूसरा टेस्ट मैच जिम्बाब्वे खिलाफ खेला और उस टेस्ट मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया।

सौरव गांगुली के कॅप्टेन्सी करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 49 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है जिसमें से टीम को 21 में जीत और 13 में हार झेलनी पड़ी है। वहीं 15 मैच ड्रा हो गए है।

Advertisement

3. महेंद्र सिंह धोनी

धोनी को 2008 में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने अपनी कप्तानी में पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला और उस मैच को 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था। वहीं दूसरा टेस्ट मैच धोनी ने अक्टूबर 2008 में खेला और उस मैच को 320 रन के विशाल अंतर से अपने नाम कर लिया था।

आपको बता दे कि धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है जिनमें से भारत को 27 में जीत मिली है जबकि 18 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 15 मैच ड्रा हो गए है।

Advertisement

4. अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे ने पहली बार भारतीय टीम की टेस्ट में कप्तानी मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी। उस मैच को भारतीय टीम ने 8 विकेट से अपने नाम कर लिया था। वहीं उनकी कप्तानी में दूसरा टेस्ट मैच जून 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ हुआ और उस टेस्ट मैच को भारत ने पारी और 262 रन से जीत लिया था।

रहाणे ने अपने करियर में 6 टेस्ट मैचों में टीम भारतीय टीम की कमान संभाली है जिनमें से भारत को 4 मैचों में जीत मिली है। वहीं 2 मैच ड्रॉ पर छूटे है। उनकी कप्तानी में भारत एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Related Articles

Back to top button