भारत में क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे प्रधान रूप से खेला जाता है। आज भी, लगभग हर गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेलते हुए न केवल बच्चे बल्कि युवा भी दिखाई जाते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के प्रवेश के बाद से ही भारत को उच्च श्रेणी के बल्लेबाजों वाला देश माना जाता रहा है।अधिकांश भारतीय बल्लेबाजों के लिए आईसीसी रेटिंग प्रणाली भी कुछ हद तक लाभकारी रही है।
खासतौर से तब, जबकि भारतीय बल्लेबाज लंबे समय तक निरंतरता के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहे हैं। निरन्तरता की जब बात आती है तब, वनडे और टी-20 क्रिकेट में यह बेहद कठिन कार्य होता है। लेकिन, टेस्ट क्रिकेट में धीमी गति से खेल होने के कारण बल्लेबाज निरन्तरता बनाए रख सकते हैं।
आज के इस लेख में, हम आईसीसी रैंकिंग के आधार पर टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाजों पर नज़र डालेंगे।
1.) विराट कोहली:
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी रैंकिंग के आधार पर टेस्ट में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ पांच भारतीय बल्लेबाजों की इस सूची में सबसे आगे हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 10 बल्लेबाजों को विराट कोहली से अधिक आईसीसी रेटिंग पॉइंट प्राप्त हुए हैं।
साल 2016, 2017 और 2018 विराट की बल्लेबाजी का सुनहरा दौर था। इन वर्षों में, उन्होंने पहले सीमित ओवरों के क्रिकेटर के रूप में अपनी पहचान स्थापित की थी। लेकिन, फिर वह टॉप क्लास टेस्ट क्रिकेटर भी बन गए। उन्होंने टीम के कप्तान होने के बावजूद इन सभी वर्षों में 1000 से अधिक रन बनाए। साथ ही दोहरा शतक बनाने में भी कामयाब रहे। चूंकि, विराट कोहली अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे थे। इसलिए, साल 2018 में उन्होंने 937 आईसीसी रेटिंग पॉइंट हासिल किए। जोकि किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रेटिंग है।
2) सुनील गावस्कर:
दुनिया में भारतीय बल्लेबाजी का सबसे पहले लोहा मनवाने वाले बल्लेबाज कोई और नही बल्कि सुनील गावस्कर ही थे। गावस्कर ने न केवल अपने क्रिकेट करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। बल्कि लगातार दो वर्षों में एक हजार से अधिक रन भी बनाए।
3.) सचिन तेंदुलकर:
साल 2002 में सचिन ने चार शतकों सहित 1392 रन बनाए थे। जबकि 2001 में भी उन्होंने एक हजार से अधिक रन बनाए थे। जिसके बल पर उन्हें आईसीसी की रैंकिंग में 898 पॉइंट प्राप्त हुए। हालांकि, सचिन ने साल 2010 में भी 1562 रन बनाए लेकिन वह 898 से अधिक रेटिंग नहीं प्राप्त कर सके।
4.) राहुल द्रविड़:
राहुल द्रविड़ साल 2005 में 892 अंक हासिल किए थे। लेकिन फिर भी, वह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नम्बर वन नही बन पाए थे। जबकि साल 1999 में 865 रन बनाने के बाद वह टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन चुके थे।
5.) चेतेश्वर पुजारा:
टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे मजबूत कड़ी बन चुके पुजारा के लिए साल 2017 अब तक का सबसे अच्छा वर्ष रहा है।उन्होंने उस वर्ष 11 मैचों में 67.40 की शानदार औसत से 1140 रन बनाए थे। 2016 और 2018 में भी, पुजारा ने 800 से अधिक रन बनाए थे।