ये सात तेज गेंदबाज कर चुके हैं अपने अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी
क्रिकेट में गेंदबाजों ने बहुत कम ही अपने टीम की कप्तानी की है। ज्यादातर टीम के कप्तान के रूप में बल्लेबाजों को ही मौका दिया जाता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गिने चुने ही गेंदाबज हैं जिन्होंने टीम की कमान संभाली है। आज से इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है और ऐसे में रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है। इसके अलावा ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान होंगे।
एसे में इस आर्टिकल में साल 2010 के बाद हम उन सात तेज गेंदबाजों पर नजर डालेंगे जिन्होंने अपनी टीम की कमान संभाली है।
पैट कमिंस – ऑस्ट्रेलिया
पिछले साल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके नियमित कप्तान टिम पेन के संन्यास लेने के बाद घातक तेज गेंदबाज पैट कमिंस को टीम की कप्तानी दी थी। कमिंस ने इस रोल को अभी तक बखूबी निभा रहे हैं और फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की अगुवाई कर रहे हैं।
मशरफे मुर्तजा – बांगलादेश
मुर्तजा ने बांगलादेश के लिए क्रिकेट के हर प्रारूप में कप्तानी की है और टीम को उनकी कप्तानी में काफी सफलता मिली है। मुर्रजा ने अपनी कप्तानी में टीम को एक टेस्ट 50 वनडे और 10 टी20 मैचों में जीत दिलाई।
सुरंगा लकमल- श्रीलंका
श्रीलंका की ओर से तेज गेंदाबाजों ने अधिक कप्तानी नहीं की है। हालांकि लकमल का बतौर कप्तान रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंन पांच टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभाली है जिसमें उन्हें तीन में जीत हासिल हुई है।
लसिथ मलिंगा- श्रीलंका
एक और श्रीलंकाई तेज गेंदबाज जिन्होंने टीम की कप्तानी की है। मलिंगा की कप्तानी में टीम ने साल 2014 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था।
टिम साउथी – न्यूजीलैंड
किवी तेज गेंदबाज टिम साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए सिमित ओवरों के मैच में कप्तानी की है। उन्होंने एक वनडे और 20 टी20 में टीम की अगुवाई की है। उनके कप्तानी में टीम को कुल 12 मैचों में जीत हासिल हुई है।
काइल मिल्स – न्यूजीलैंड
एक और किवी तेज गेंदबाज जिन्होंने न्यूजीलैंड की कप्तानी की है। रिटार होने से पहले मिल्स ने ब्लैक कैप्स के लिए चार वनडे मैचों में कप्तानी की थी जिसमें उन्हें सिर्फ एक में जीत मिली थी।
स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज एक समय में इंग्लिश टीम के वनडे के कप्तान हुआ करते थे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए दो वनडे और 11टी20 मैचों में अगुवाई की है। ब्रॉड ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2012 में भी टीम की कमान संभाली थी।