5 संभावित उम्मीदवार जो भारतीय टीम का अगला हेड कोच बन सकते हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का पद हमेशा से ही चर्चा में रहा है। भारतीय टीम खराब प्रदर्शन करे या अच्छा प्रदर्शन करे, हेड कोच की भूमिका इन दोनों ही परिस्थितियों में अहम रहती है। यह पद अभी भी चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। फिलहाल भारत के हेड कोच रवि शास्त्री हैं और इनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है। यही कारण है कि यह पद दोबारा चर्चा में है।
वैसे तो रवि शास्त्री का कार्यकाल दो टी20 वर्ल्ड कप होने के बाद समाप्त होना था, लेकिन एक टी20 वर्ल्ड कप के अलगे साल स्थगित होने की वजह से इस साल होने वाले टी20 विश्व कप के बाद इनका कार्यकाल समाप्त हो जायेगा।
यह भी पढ़ें : विराट कोहली के बतौर कप्तान पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग XI
मौजूदा हेड कोच शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भारत को काफी सफलता मिली है। टीम ने दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर पर हराया, इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की। इसके अलावा सीमित ओवरों में खेल में भी टीम ने शानदार खेल दिखाया है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन्हें एक बार फिर से मौका मिलेगा या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 उम्मीदवारों का जिक्र करने जा रहे जो भारत के अगले हेड कोच की भूमिका निभा सकते हैं।
5 संभावित उम्मीदवार जो भारतीय टीम का अगला हेड कोच बन सकते हैं
5. ट्रेवर बेलिस
इंग्लैंड को अपनी कोचिंग में विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले ट्रेवर बेलिस भी इस लिस्ट में शामिल हैं। बेलिस फिलहाल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच है। ट्रेवर बेलिस का रिकॉर्ड हेड कोच के रूप में अच्छा रहा है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तथा कई लोकप्रिय टी20 टूर्नामेंट्स में भी सफलता प्राप्त की है। शानदार रिकॉर्ड के कारण बेलिस पर भी बीसीसीआई की नजर होगी।
4. वीरेंद्र सहवाग
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी हेड कोच की रेस में शामिल हो सकते हैं। जब अनिल कुंबले ने हेड कोच के पद से इस्तीफ़ा दिया था तब वीरेंद्र सहवाग ने आवेदन किया था लेकिन उस समय रवि शास्त्री को नियुक्त किया गया था। सहवाग का खेलने का तरीका जितना निराला है, उतने निराले वह कोच भी है।
आईपीएल में वह पंजाब किंग्स के कोच रह चुके हैं, जिसकी वजह से उन्हें अनुभव भी है। ऐसे में सहवाग एक बार फिर मौका मिलने पर हेड कोच के लिए आवेदन कर सकते हैं।
3. माइक हेसन
न्यूजीलैंड में कोच रह चुके माइक हेसन भारत के हेड कोच के लिए एक चेहरा हो सकते हैं। माइक हेसन वर्तमान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के निदेशक हैं। जिसके कारण विराट और माइक हेसन दोनों को ही एक दूसरे के बारे में जानकारी है। दोनों ही एक दूसरे की मानसिकता से वाकिफ हैं।
इस नज़रिये से देखा जाए तो हेड कोच के पद के लिए माइक एक अच्छे दावेदार के तौर पर सामने आ रहे हैं। उनका न्यूजीलैंड के साथ रिकॉर्ड भी सफल रहा है। माइक ने पहले भी इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन किया था लेकिन रवि शास्त्री को चुना गया था।
2. रवि शास्त्री को एक बार फिर भारतीय हेड कोच बनाया जा सकता है
इस बात में कोई शक नहीं कि शास्त्री को एक और बार हेड कोच का पद मिल सकता है। पिछला रिकॉर्ड देखते हुए उन्हें एक बार फिर से उन्हें कोच बनाया जा सकता है, लेकिन ऐसा तभी हो पाएगा जब वह आवेदन करेंगे। शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में जगह बनाई थी। इसके अलावा कोहली और शास्त्री के सम्बन्ध भी मधुर हैं। ऐसे में शास्त्री की दावेदारी भी किसी से कम नहीं होगी।
1. राहुल द्रविड़
हाल ही में श्रीलंका दौरे पर नयी भारतीय टीम के साथ हेड कोच के रूप भेजे गए राहुल द्रविड़ अगर आवेदन करते हैं तो फिर वह इस पद के लिए सबसे बड़े दावेदार होंगे। द्रविड़ ने अंडर-19 तथा कई जूनियर खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देते हुए उन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा करने में मदद की है। इसके अलावा समस्त भारतीय खिलाड़ी भी द्रविड़ को पसंद करते हैं। इन सभी वजहों को देखते हुए द्रविड़ को भी मौका दिया जा सकता है।