Feature

5 लोकप्रिय खिलाड़ी जिन्होंने क्रिकेट में जर्सी नंबर 10 पहनी

Share The Post

एक खिलाड़ी के लिए अपने देश की जर्सी पहन कर खेलना गर्व की बात होती है। आज के समय में न केवल क्रिकेट में बल्कि अन्य खेलों में भी जर्सी महत्वपूर्ण हिस्सा बन गई है। खिलाड़ियों की पहचान अब उनकी जर्सी से होती है। जर्सी का इतना महत्वपूर्ण होने का कारण है उन पर लगा नंबर। हर एक खिलाड़ी की जर्सी पर नंबर होता है जिससे उनकी पहचान होती है। खिलाड़ी के पास जर्सी नंबर चुनने का अधिकार होता है। एक ही टीम के दो खिलाड़ी एक जैसा जर्सी नंबर नहीं चुन सकते हैं। ऐसे ही कुछ प्रसिद्ध खिलाड़ियों के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है जिनका जर्सी नंबर “10” है।

यह भी पढ़ें: टी20 विश्वकप इतिहास के टॉप 4 गेंदबाजी प्रदर्शन

Advertisement

5 लोकप्रिय खिलाड़ी जिन्होंने क्रिकेट में जर्सी नंबर 10 पहनी

1. सचिन तेंदुलकर ने जर्सी नंबर 10 को लोकप्रियता दिलाई थी 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की जर्सी का नंबर ’10’ था। भारत के लिए खेलने वाले तेंदुलकर के नाम वैसे तो बहुत से रिकॉर्ड हैं लेकिन उनका 100 शतक लगाने वाला रिकॉर्ड अद्भुत है। तेंदुलकर के प्रशंसक सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है। भारत के क्रिकेट इतिहास में तेंदुलकर का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा। भारत रत्न से सम्मानित तेंदुलकर ने क्रिकेट जगत में भारत को एक नई पहचान दिलवाई है।

2. शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने भी अपने पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर के लिए 10 नंबर जर्सी पहनी थी। पाकिस्तानी दिग्गज अपने समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक थे। अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 एकदिवसीय और 99 टी20 मैच खेले हैं और उन्होंने 21 साल से अधिक समय तक इसी नंबर को अपनी जर्सी पर रखा था। । इनको बूम बूम अफरीदी के नाम से भी जाना जाता है। पकिस्तान के लिए अफरीदी ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से अपनी प्रतिभा दिखाई।

Advertisement

3. शार्दुल ठाकुर

भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था तब उन्हें अपने जर्सी नंबर की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा था। उस समय शार्दुल का जर्सी नंबर 10 था और सचिन तेंदुलकर के बाद वह पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी थे जिसने इस नंबर की जर्सी पहनी थी। आलोचना के बाद बीसीसीआई ने इस जर्सी नंबर को अनौपचारिक तौर पर रिटायर कर दिया। अब शार्दुल ठाकुर का जर्सी नंबर 54 है।

4. डेविड मिलर

दक्षिण अफ्रिका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज डेविड मिलर की जर्सी का नंबर 10 है। डेविड मिलर की धमाकेदार बल्लेबाजी से हर गेंदबाज खौफ़ खाता है। डेविड मिलर ने दक्षिण अफ्रिका के लिए वनडे इंटरनेशनल में 134 और टी20 में 81 मुकाबले खेले हैं। मिलर ने अंतरराष्ट्रीय मुकबलों में कुल 6 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं।

Advertisement

डेविड मिलर ने अपनी दोनों आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए भी 10 नंबर की जर्सी भी पहनी। उन्होंने 2013 से 2019 तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए नंबर 10 पहना था। मिलर वर्तमान में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हैं और वहां भी उन्होंने जर्सी नंबर 10 पहना।

5. एलन डोनाल्ड

दक्षिण अफ्रीका के घातक गेंदबाज़ एलन डोनाल्ड की जर्सी का नंबर 10 था। एलन अपनी आक्रामक गेंदबाजी के लिए प्रसिद्ध थे। उन्हें वाइट लाइटिंग के नाम से भी जाना जाता है। डोनाल्ड 300 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज थे। वह अभी भी दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। एलन ने 72 टेस्ट में 330 विकेट और 164 वन डे इंटरनेशनल में 272 विकेट लिए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement


Share The Post

Abhay Singh

क्रिकेट का प्रशंसक हूं और अपने इसी शौक की वजह से मैं क्रिकेट लेखन के क्षेत्र में भी सक्रिय हूं।

Related Articles

Back to top button