Feature

5 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस को 2022 के मेगा ऑक्शन में रिटेन कर सकती है

Share The Post

आईपीएल (IPL) में पांचवा और लगातार दूसरा खिताब जीतने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) एक हैट्रिक लगाने की फिराक में है मगर टूर्नामेंट के स्थगित होने की वजह से फिलहाल उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। मुंबई इंडियंस आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ टीम है और इसकी वजह उनका मजबूत स्क्वॉड है। हालांकि अगले वर्ष होने वाले मेगा ऑक्शन में उन्हें काफी दिक्कतें हो सकती हैं क्योंकि वह अपने सारे खिलाड़ी रिटेन नहीं कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टी20 विश्वकप इतिहास के टॉप 4 गेंदबाजी प्रदर्शन

Advertisement

ऐसा कहा जाता है कि मुंबई इंडियंस आधा आईपीएल ऑक्शन में ही जीत लेती है क्योंकि वह ऐसे खिलाड़ियों का चुनाव करती है जो उनकी टीम में एकदम फिट बैठते हैं। मेगा ऑक्शन में वह कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों को ही वापस अपनी टीम में रख सकते हैं, जिसकी गिनती हमें आने वाले समय में पता चल जाएगी।

5 खिलाड़ी जिन्हें मुंबई इंडियंस को 2022 के मेगा ऑक्शन में रिटेन कर सकती है

5. सूर्यकुमार यादव

मुंबई इंडियंस के पास मध्यक्रम में दो बढ़िया बल्लेबाज हैं, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन।अगर वह इनमें से एक को रिटेन करते हैं तो निश्चित ही सूर्यकुमार एक बेहतर विकल्प साबित होंगे। मुंबई के लोकल खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ वर्षों से बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं और मध्यक्रम में आकर टीम की बल्लेबाजी संभालते हैं।

Advertisement

सूर्या बेहद भरोसेमंद खिलाड़ी हैं जो कि वह कई अवसरों पर साबित भी कर चुके हैं इसलिए हमें पूरी उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस उन्हें होने वाले मेगा ऑक्शन में अवश्य ही रिटेन करना चाहेगी।

4. क़्विंटन डी कॉक

मुंबई इंडियन निश्चित ही दुविधा में होगी कि वह किरोन पोलार्ड और क़्विंटन डी कॉक में किसको रिटेन करें। हालांकि उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस पोलार्ड के साथ जाएगी मगर डिकॉक को रिटेन करना उनके लिए एक बेहतर फैसला साबित हो सकता है। क़्विंटन डी कॉक एक शानदार सलामी बल्लेबाज है और लगातार दो सीजन से मुंबई की ओर से रन बनाते आ रहे हैं।

Advertisement

ऐसे में उनकी फॉर्म को देखते हुए मुंबई को उन्हें अवश्य ही रिटेन करना चाहिए क्योंकि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना जानते हैं और टीम को एक मजबूत शुरुआत दिला देते हैं।

3. हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2020 और 2021 में हार्दिक पांड्या ने अपना 100% नहीं दिया और वह टीम के लिए गेंदबाजी करते नहीं दिखाई दिए। उनके इंजरी के चलते उनके ऊपर कम लोड डाला गया और उन्हें पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं किया गया। मगर एक बार पूरी तरह फिट होने के बाद वह वापस अपनी लय में आ जाएंगे और ऐसे में मुंबई उन्हें अपनी टीम से जाने का मौका नहीं देना चाहेगी।

Advertisement

हार्दिक एक बेहतरीन ऑलराउंडर है और जिस तरह से वह अंत के ओवरों में बल्लेबाजी करते हैं उससे टीम को अवश्य ही बहुत फायदा होता है। तो हमारा मानना है कि मुंबई उन्हें निश्चित ही अपनी टीम में बनाए रखेगी।

2. जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी की जान जसप्रीत बुमराह निश्चित ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें कोई भी टीम अपने साथ जोड़ना चाहेगी क्योंकि उनकी गेंदों को मारना किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद मुश्किल काम है। पिछले 3 वर्षों से जसप्रीत बुमराह बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं और लगातार मुकाबलों में विकेट लेते आए हैं।

Advertisement

एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बेहतरीन तेज गेंदबाज होना मुंबई के लिए बहुत बढ़िया बात है इसलिए जसप्रीत बुमराह निश्चित ही टीम के साथ बने रहेंगे और उनके मुख्य गेंदबाज की भूमिका अदा करते रहेंगे।

1-रोहित शर्मा अवश्य ही मुंबई इंडियंस के द्वारा रिटेन किये जायेंगे 

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी को रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल विजेता बनाया है निश्चित ही रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों में टीम की सबसे पहली पसंद होंगे। आईपीएल 2021 के हुए 7 मुकाबलों में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के लिए सबसे अधिक रन भी बनाए हैं। इस दिग्गज खिलाड़ी की उपस्थिति ही टीम में जोश भर देती है और टीम का मनोबल बढ़ा देती है।

Advertisement

एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ रोहित शर्मा 8 सालों से मुंबई की कमान संभालते आए हैं और इन 8 सालों में उन्होंने 5 बार मुंबई को विजेता बनवाया है। उनकी शानदार कप्तानी और बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते वे 100% ऑक्शन में रिटेन किए जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button