5 खिलाड़ी जिन्होंने शून्य पर आउट हुए बिना अंतर्राष्ट्रीय टी20 (T20I) में लगातार सबसे ज्यादा पारियां खेली
टी20 (T20I) क्रिकेट इस खेल का सबसे मशहूर प्रारूप बन चुका है। छोटे देश भी अबे प्रारूप में अपनी किस्मत आजमाते हुए नजर आते हैं। टी20 क्रिकेट के इतने मशहूर होने की वजह इसकी छोटी अवधि एवं प्रतिस्पर्धा है। मात्र 3 से 4 घंटे में यह खेल खत्म हो जाता है।
मात्र 20 ओवर के इस खेल में दोनों टीमों के पास जीत हासिल करने का बराबर मौका होता है। इस प्रारूप में वनडे और टेस्ट के मुकाबले उलटफेर होने की संभावना कई गुना अधिक होती है। आयरलैंड और नीदरलैंड जैसे देश भी वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को T20I में शिकस्त दे चुके हैं जबकि अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को इस प्रारूप में हरा रखा है।
यह भी पढ़ें : 4 खिलाड़ी जो इस साल ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं
T20 में बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव होता है क्योंकि उन्हें शुरू से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी होती है। इसी बीच उनका शून्य पर आउट हो जाना बहुत स्वाभाविक होता है। मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे होते है जो बिना शून्य पर आउट हुए कई पारियां लगातार खेलते जाते हैं।
आइए जानते हैं इस सूची में मौजूद ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी20 (T20I ) में शून्य पर आउट हुए बिना सबसे ज्यादा पारियां खेली हैं
#5-शोएब मालिक -65 पारियां
शोएब मलिक पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर हैं जिन्होंने तीनों प्रारूपों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 2006 से लेकर 2020 तक पाकिस्तान के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं और इस बीच वह मात्र एक बार शून्य के स्कोर पर पवेलियन वापस लौटे हैं
मलिक ने 106 T20 पारियां खेली हैं। वर्तमान में वह लगातार 65 पारियां बिना शून्य पर आउट हुए खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस अकेले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने शोएब मलिक को शून्य पर आउट किया है।
#4- मार्लोन सैमुअल्स -65 पारियां
मार्लोन सैमुअल्स एक और दिग्गज ऑलराउंडर है जो इस सूची में शामिल है। सैमुअल्स ने 2007 में इंग्लैंड के विरुद्ध अपना पहला T20 मुकाबला खेला था और यह दोनों बार वेस्टइंडीज की T20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे हैं।
आज की तारीख तक सैमुअल्स अपने देश के लिए 65 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम एक भी शून्य का स्कोर नहीं है। उन्होंने T20 में 29 की औसत से 1611 रन बनाए हैं और साथ ही साथ 22 विकेट भी झटके हैं।
#3-मार्टिन गुप्टिल -67 पारियां
न्यूजीलैंड का यह सलामी बल्लेबाज T20 क्रिकेट के माहिर खिलाड़ियों में से एक है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। गौरतलब है कि वह अपने पदार्पण मुकाबले में ही शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे थे।
2010 में भी अब्दुल रजाक ने उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन वापस पहुंचाया था। मगर तब से लेकर बीते 10 सालों में उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 67 पारियां खेली जिसमें एक बार भी वे शून्य पर आउट नहीं हुए।
#2-डेविड मिलर -68 पारियां
साउथ अफ्रीका के इस धुआंधार बल्लेबाज को T20 क्रिकेट के सबसे बढ़िया बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अपने देश के लिए कई मौकों पर मैच जिताऊ पारियां खेली हैं और अपनी टीम के लिए क्षेत्ररक्षण में भी अहम योगदान दिया है।
उनके T20I करियर का सबसे मुख्य आकर्षण यह है कि कोई भी गेंदबाज आज तक उन्हें शून्य के स्कोर पर पैवेलियन वापस नहीं भेज पाया है। अब तक खेले गए 68 मुकाबलों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है और एक भी बार बिना खाता खोले पवेलियन नहीं लौटे हैं।
#1-एमएस धोनी -84 पारियां
भारत के पूर्व विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम बिना शून्य पर आउट हुए सबसे ज्यादा T20 पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। बहुत कम लोग यह बात जानते हैं कि धोनी अपने पहले ही टी-20 मुकाबले में शून्य पर आउट हुए थे।
चार्ल्स लेंगवेल्ट ने उन्हें शून्य के स्कोर पर पैवेलियन वापस भेजा था। मगर तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और खेली गई अगली 84 पारियों में वह कभी बिना खाता खोले पवेलियन वापस नहीं लौटे। धोनी भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज रहे हैं।