Feature

इन पांच भारतीय बल्लेबाजों की जोड़ी ने की थी पारी की शुरुआत, प्रशंसकों को उनके बारे में नहीं है याद

Share The Post

विश्व क्रिकेट में भारत का सालों से वर्चस्व रहा है। साल 1983 में भारत ने विश्व कप का पहला खिताब जीत कर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतने वाली दूसरी देश बनी थी। इसके बाद भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2007 में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी भी अपने नाम की जबकि साल 2011 में एक बार फिर भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में दूसरा एकदिवसीय विश्व कप अपने नाम किया था। इन सभी सफलताओं में भारत के सलामी बल्लेबाजों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

भारत के लिए कई सलामी बल्लेबाजों ने इतिहास बनाया है तो वहीं भारत ने कई ऐसे सलामी जोड़ी का भी उपयोग किया है जिसे आप नहीं जानते होंगे। ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन पांच भारतीय खिलाड़ियों की जोड़ी के बारे में जानेंगे जिन्होंने भारत के लिए पारी की शुरुआत की है लेकिन क्रेकेट प्रशंसकों को उनके बारे में याद नहीं है।

Advertisement

विराट कोहली और इरफान पठान ने साल 2008 में की थी पारी की शुरुआत

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने साल 2008 में दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी। उन्होंने पहले विकेट के लिए महज आठ रन की साझेदारी की थी। वर्तमान में कोहली का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है।

पार्थिव पटेल और मनोज तिवारी ने साल 2011 में की थी पारी की शुरुआत

साल 2011 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथे वनडे में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और मनोज तिवारी ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी। दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 20 रनों की साझेदारी हुई थी। इसमें मनोज तिवारी ने दो रन का योगदान दिया था। तिवारी हाल में पश्चिम बंगाल के खेलमंत्री के रूप में कार्यरत हैं।

Advertisement

दिनेश कार्तिक और मुरली विजय ने की थी पारी की शुरुआत

तमिल नाडु के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक और मुरली विजय ने साल 2010 के आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप स्टेज के मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी की शुरुआत की थी। दोनों खिलाड़ियों के बीच चार रनों की साझेदारी हुई थी। कार्तिक फिलहाल भारत के टी20 टीम का हिस्सा हैं जबकि मुरली विजय काफी सालों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं।

अंबती रायुडू और केएल राहुल ने की थी पारी की शुरुआत

साल 2018 के एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायुडू और केएल राहुल ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की थी। दोनों खिलाड़ियों के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई थी और दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच में अर्धशतक लगाया था। रायुडू फिलहाल आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं तो वहीं केएल राहुल फिलहाल चोटिल होने के कारण भारतीय टीम से बाहर हैं और चोट से उबर रहे हैं।

Advertisement

चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन ने की पारी की शुरुआत

साल 2013 में जिमबाब्वे के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने शिखर धवन के साथ भारतीय पारी की शुरुआत की थी। इस मैच में पुजारा अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच साझेदारी का खाता भी नहीं खुला था।

Advertisement
Advertisement

Advertisement

Share The Post

Related Articles

Back to top button