5 टीमें जो IPL 2021 में जेम्स फॉल्कनर को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती हैं
आईपीएल (IPL) 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत सितम्बर-अक्टूबर के बीच होनी है और उस दौरान बहुत से विदेशी खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम की वजह से व्यस्त रहेंगे। वहीं कुछ खिलाड़ियों को उनके क्रिकेट बोर्ड आईपीएल में दोबारा इस सीजन के लिए शामिल होने की अनुमति ना दें। ऐसे में टीमों के पास खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट का ही विकल्प बचेगा। कुछ समय पहले ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉल्कनर (James Faulkner) की कोई चर्चा नहीं हो रही थी लेकिन इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से कई टीमों को जरूर आकर्षित किया होगा।
यह भी पढ़ें: टी20 विश्वकप इतिहास के टॉप 4 गेंदबाजी प्रदर्शन
जेम्स फॉल्कनर ने पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में जबरदस्त गेंदबाजी की है। फॉल्कनर ने 4 पारियों में 11 विकेट हासिल कर चुके हैं और उनकी इकॉनमी रेट भी 7 से कम की है। इसके अलावा फॉल्कनर बल्ले के साथ भी निचले क्रम में उपयोगी योगदान देते हुए नजर आये हैं। यह खिलाड़ी आईपीएल में पहले भी खेल चुका है। आईपीएल में फॉल्कनर के नाम 60 मैचों में 59 विकेट तथा 527 रन दर्ज हैं। ऐसे में आईपीएल में इनके अनुभव और हालिया प्रदर्शन के आधार पर कई टीमें इन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर चुनना चाहेंगी।
5 टीमें जो आईपीएल 2021 में जेम्स फॉल्कनर को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल कर सकती हैं
1. चेन्नई सुपर किंग्स
सात मुकाबलों में से पांच जीत के साथ, सीएसके ने आईपीएल 2021 में अच्छी शुरुआत की है। हालांकि, चेन्नई को शायद आईपीएल के इस सीजन दोबारा शुरू होने पर अपने दो अहम खिलाड़ी सैम करन और मोइन अली के बिना ही उतरना पड़ सकता है। ईसीबी के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स पहले ही संकेत दे चुके हैं कि अंग्रेजी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होंगे।
ऐसे में सीएसके के लिए करन की रिप्लेसमेंट के लिए जेम्स फॉल्कनर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। फॉल्कनर करन की तरह ही बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और इनके पास भी बड़े हिट लगाने की क्षमता है।
2. कोलकाता नाइट राइडर्स भी जेम्स फॉल्कनर को शामिल कर सकती है
पैट कमिंस ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वह आईपीएल 2021 के शेष मैचों का हिस्सा नहीं होंगे। केकेआर वर्तमान में अंक तालिका में सातवें स्थान पर है, और उन्हें कमिंस की रिप्लेसमेंट के तौर पर अब किसी ऐसे खिलाड़ी को चुनना चाहिए जो गेम चेंजर साबित हो। केकेआर की टीम में मौजूदा समय में कोई भी तेज गेंदबाज बाएं हाथ का नहीं है। इसके अलावा निचले क्रम में टीम की बल्लेबाजी भी कमजोर ही रही है। ऐसे में फॉल्कनर केकेआर की समस्याओं का समाधान बन सकते हैं।
3. राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स को अपने विदेशियों का खिलाड़ियों का साथ पूरी तरह से नहीं मिला था। टीम के कई विदेशी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट के बीच से ही अपना नाम वापस ले लिया था और कुछ खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए थे। आईपीएल के दोबारा शुरू होने पर इंग्लैंड के साथ-साथ बांग्लादेश ने भी अपने खिलाड़ियों को दोबारा भेजने से मना कर दिया है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले चरण में बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान अहम भूमिका निभाई थी। अगर वो दोबारा शामिल नहीं होते हैं तो बाएं हाथ के गेंदबाज जेम्स फॉल्कनर एक बेहतरीन विकल्प साबित होंगे।
4. सनराइज़र्स हैदराबाद
यह अनिश्चित है कि टी नटराजन सितंबर तक फिट हो जाएंगे और डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो और केन विलियमसन की उपलब्धता भी संदिग्ध है। इसलिए, एक संभावना है कि सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम में भी कई विदेशी खिलाड़ियों की जगह खाली होगी। आईपीएल 2021 में यह टीम अभी तक मात्र एक जीत दर्ज कर पाई है और अब उन्हें कोई चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है।
पहले चरण में हमने देखा कि टीम के पास ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, तेजी से रन बना सके और गेंद के साथ लगातार विकेट ले पाए। फॉल्कनर इन दोनों ही कामों को बखूबी अंजाम दे सकते हैं। यूएई में पीएसएल में वो अच्छा कर रहे हैं और इस प्रदर्शन को आईपीएल में भी दोहरा सकते हैं।
5. दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बहुत ही जबरदस्त रहा था। दिल्ली ने 6 जीत दर्ज करके अंकतालिका में टॉप पर कब्जा जमाया हुआ था। उनके पास शानदार विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन उनमें से अगर कुछ खिलाड़ी आईपीएल के दोबारा शुरू होने पर शामिल नहीं होते हैं तो टीम को दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है।
टीम के पास मार्कस स्टोइनिस हैं लेकिन उनका प्रदर्शन इस बार अच्छा नहीं रहा और अगर वो उपलब्ध नहीं होते हैं तो फॉल्कनर को टीम चुन सकती है। फॉल्कनर के पास स्टोइनिस की तरह ही ऑलराउंड खेल की काबिलियत है।